दुर्योधन बोला, 'भीम से अधिक भयंकर था क्या वह?Ó 'हां युवराज!Ó दु:शासन बोला, 'भीम क्रुद्ध होता है तो लगता है कि एक व्यक्ति क्रुद्ध हुआ है, कृष्ण क्रुद्ध होता है तो लगता है कि प्रकृति ही क्रुद्ध हो गई है। भीम का क्रोध आंखें देखती हैं और शरीर डरता है, कृष्ण का क्रोध तो मन देखता है और आत्मा डर जाती है।Ó 'यह भी किसी आश्रम में जाने की तैयारी में है।Ó