scriptExclusive interview of Rajasthan Patrika with Chief Economist DK Joshi | पत्रिका इंटरव्यू: मुकाबला वैश्विक है, आर्थिक उदारीकरण को अगले चरण में ले जाना होगा - डी के जोशी | Patrika News

पत्रिका इंटरव्यू: मुकाबला वैश्विक है, आर्थिक उदारीकरण को अगले चरण में ले जाना होगा - डी के जोशी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 09:13:44 am

Submitted by:

Patrika Desk

चीफ इकोनॉमिस्ट (क्रिसिल), डी के जोशी ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में साफ तौर पर कहा है कि उदारीकरण से नहीं मिटा भ्रष्टाचार, जरूरी है पारदर्शिता और व्यवस्थागत बदलाव। इसके लिए ढांचागत सुविधाएं सुधारना और नौकरशाही का दखल घटना जरूरी है।

Chief Economist DK Joshi, Crisil
Chief Economist DK Joshi, Crisil

अर्थव्यवस्था के दरवाजे खुले तीन दशक बीत चुके हैं। इस दौरान कैसी चली उदारीकरण की प्रक्रिया, कितना बदला इसने देश के आर्थिक हालात और कारोबार के तौर-तरीकों को? आम हिंदुस्तानी के जीवन में उदारीकरण के चलते क्या बदलाव आए? भ्रष्टाचार और इंस्पेक्टर राज कितना दूर हुआ? मुकेश केजरीवाल के इन सवालों पर देश के जाने-माने अर्थशास्त्री डीके जोशी के बेहद सरल और सुलझे जवाब...

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.