नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 10:00:24 am
Patrika Desk
- बहस हुई तो सरकार के उड़ जाएंगे परखच्चे - मनीष तिवारी ( कांग्रेस सांसद)
- प्रश्न काल-शून्य काल सब ठप किया विपक्ष ने - राकेश सिन्हा (भाजपा सांसद)
करीब तीन सप्ताह से संसद की कार्यवाही जिस तरह से बाधित हो रही है, उसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर लोकतांत्रिक प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगा रहे हैं। पेश हैं दोनों पक्षों के जवाब, पत्रिका के मुकेश केजरीवाल और शादाब अहमद के सवालों पर...