15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात… शहरों में जाम लगने की समस्या से कैेसे निपटा जा सकता है

पाठकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आईं...पेश है चुनींदा प्रतिक्रियाएं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Feb 07, 2024

आपकी बात... शहरों में जाम लगने की समस्या से कैेसे निपटा जा सकता है

आपकी बात... शहरों में जाम लगने की समस्या से कैेसे निपटा जा सकता है

अतिक्रमणों पर सरकार ध्यान दे
जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण है। सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथ पर छोटे-छोटे दुकानदार अपनी दुकानें लगा देते हैं। ठेले वाले कहीं भी खड़े हो जाते हैं। यातायातकर्मियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सरकार को भी इन स्थायी अतिक्रमियों को सबक सिखाना चाहिए। साथ ही सडकों को चौडी करना चाहिए। आमजन का भी दायित्व है कि गाडी चलाते वक्त सजग रहें और यातायात के नियमों का पालन करें।
लता अग्रवाल, चित्तौडगढ

.............................................................

जिम्मेदारों पर हो कडा दण्ड
अव्यवस्थित पार्किंग के लिए ट्रैफिक के कड़े नियम होने के बावजूद भी आम लोगों में दंड का भय नहीं है। सरकार को इसकी पालना करवानी चाहिए। प्रशासन को मुख्य मार्गों से आवारा पशुओं पर नियंत्रण करना चाहिए । बाजार से होकर निकलने वाले रास्तों में दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण करते हैं, इस पर रोक लगे। शहर के अति व्यस्त मार्ग जो एक दूसरे को क्रॉस करके निकलते हैं वहां पर अंडर पास या सब-वे बनाना जरूरी है जिससे ट्रैफिक निर्बाध चलता रहेगा ।
एम.आर.ओझा, बीकानेर

.............................................................................................

दुकानदारों के सडक के अतिक्रमण पर लगे रोक
सख्ती से यातायात के नियमों का पालन हो। कुछ मार्गों पर एकल यातायात चले। दुकानदार सडकों का अतिक्रमण न करें। सडकें कितनी ही चौडी कर दें लेकिन इनका दायरा बढता ही जाता है। नगरीय निकाय इन पर नियमित रूप से निगरानी रखे और कडा दण्ड देकर एक अच्छा मैसेज दे। स्कूल बसों के स्टॉप फिक्स किए जाएं।
डॉ लईक सिद्दीकी,
उज्जैन

...........................................................................................................

अत्याधुनिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम हो लागू
जाम लगने की समस्या के लिए,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं अत्याधुनिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम को लागू करें। लोगों को जागरूक भी होना होगा। वह ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। भारी वाहनों का व्यस्त मुख्य सड़क से आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए।
सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

....................................................................................................................

बढ़ाने होंगे सार्वजनिक परिवहन
इसके लिए अतिक्रमण हटाने होंगे। सप्ताह में एक दिन निजी वाहन का उपयोग न कर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करे। सार्वजनिक परिवहन की कमी दूर करनी होगी। सरकार को नगरीय बस सेवाओं को बढ़ाना होगा।
डॉ. राजेन्द्र कुमावत, जयपुर

.........................................................................................................

लोग व्यस्त ट्रैफिक के समय बाहर न निकलें
जाम से बचने के लिए लोगों को व्यस्त ट्रैफिक के समय को पहचानना होगा। इस समय वे बाहर निकलने से बचें। रूट देखकर ही यात्रा करें, कि किस रूट पर अधिक ट्रैफिक है। इस रूट को न पकडें।
मुकेश सोनी जयपुर

...................................................................................................................

लोग सडक पर जल्दबाजी न करें
जाम का कारण स्वयं लोग ही है। हर किसी को जल्दी पहुंचने की लगी रहती है। जिससे वे गलत लाईन में जाने से भी नहीं हिचकते। कम दूरी और अतिआवश्यक न होने निजी वाहन से नहीं जाएं। आवश्यक होने पर ही चौपहिया का इस्तेमाल करें। सरकार को सार्वजनिक वाहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए।
महीपाल चारण, बीकानेर

...................................................................................................................

सार्वजनिक परिवहन पर हो जोर
सार्वजनिक परिवहन को दुरुस्त और सुगम बनना जरुरी है। इससे सड़कों पर निजी वाहनों का दबाब कम होगा। दूसरा, शहर या राज्य की जनसंख्या के अनुसार स्क्रैप वाहनों के अनुपात में ही नये निजी वाहनों का पंजीकरण करना चाहिए। अंधाधुंध पंजीकरण पर लगाम लगानी चाहिए। तीसरा, शहरों में सड़कों का निर्माण या सुधार करते समय तकनीकी खामियों पर ध्यान देना चाहिए। अति व्यस्त इलाकों में ऊपरगामी सड़कें या सुरंग सड़कें जरुरी हैं।
बिपिन चंद्र जोशी, बेंगलुरु

................................................................................................................