15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, गलत दिशा में वाहन चलाने की प्रवृत्ति को कैसे रोका जा सकता है?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Jul 13, 2023

आपकी बात, गलत दिशा में वाहन चलाने की प्रवृत्ति को कैसे रोका जा सकता है?

आपकी बात, गलत दिशा में वाहन चलाने की प्रवृत्ति को कैसे रोका जा सकता है?

वाहन चलाने पर लगाई जाए रोक
गलत दिशा में वाहन चलाने पर मृत्यु होने पर वाहन चालकों को सरकारी सहायता नहीं मिलनी चाहिए। बिना हेलमेट/सीट बेल्ट पाए जाने पर जुर्माना और एक सप्ताह तक वाहन चलाने पर रोक होनी चाहिए। साथ ही इंश्योरेंस क्लेम (थर्ड पार्टी के अलावा) के लिए पुलिस का सर्टिफिकेट होना चाहिए कि वाहन चालक गलत दिशा में नहीं था। अधिक लाड़ प्यार के कारण नाबालिग के वाहन चलाने पर उसके संरक्षक रोक नहीं लगाते है। नाबालिग के पकड़े जाने पर उसके संरक्षक पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। स्कूलों के बाहर छापे मारे जाने चाहिए। सड़कों पर पेड पार्किंग स्थल होने चाहिए ताकि भीड़ में कमी हो सके।
-हनवंत मल सिंघवी, जोधपुर
...................

जरूरी है सख्त कानून
सख्त कानून बनाकर उनको लागू करना होगा, तभी हादसे रुकेंगे। दूसरा नए वाहनों में सेंसर लगाना अनिवार्य करना चाहिए, ताकि सामने से गाड़ी आने पर सेंसर की आवाज से ड्राइवर का ध्यान आकर्षित हो सके और ऐसे भयानक हादसे रोके जा सकें।
-जय सिंह राठौड़, किटाप, अजमेर
.............

महज चालान काटने की प्रवृत्ति से बचें
जब तक यातायात नियमों के प्रति आम जनता की लापरवाही के साथ, व्यवस्था संचालन की जगह चालान काटने को प्राथमिकता मिलती रहेगी यातायात नियमों की अवहेलना होती रहेगी। सिर्फ गलत दिशा ही नही , लेफ्ट साइड ओवरटेक, एम्बुलेंस के लिए जगह निकलते ही मिनी बसों, सरकारी बसों का बीच में घुस कर पहले निकलने की प्रवृत्ति पर अंकुश के साथ नागरिक एवं यातायात कर्मियों के लिए जवाबदेही के मापदण्ड भी प्रभावी करने होंगे।
-बाल कृष्ण जाजू, जयपुर
.............

नियमों का पालन किया जाए
यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाना चाहिए। अक्सर देखा जाता है नियम तोडऩे वाला यदि प्रभावशाली हो तो उसकी अनदेखी की जाती है। प्रत्येक व्यक्ति को एक आदर्श नागरिक होने का परिचय देना चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए, तभी गलत दिशा में वाहन चलाने की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है।
-दिनेश बारोठ, रतलाम, मध्य प्रदेश
...............

सख्त कार्रवाई जरूरी
गलत साइड पर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। गाड़ी की स्पीड अधिक होने पर भी कड़े कदम उठाने चाहिए। कोई चालक गलत साइड या ओवर स्पीड से गाड़ी चलाता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए। संवेदनशील स्थानों पर स्पीड ब्रेकर जरूर होने चाहिए।
-संतोष कुमार घाटिया, डूंगरपुर
...........

सड़क पर उचित दूरी पर कट बनाए जाएं
सड़क पर उचित दूरी पर कट होने चाहिए ताकि लोग गलत रास्ते पर न चलें। गलत दिशा में वाहन चलाने पर लाइसेंस रद्द किए जाने चाहिए और उनके नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने चाहिए।
-हेमन्त खारोल, रतलाम, म.प्र.
..........

वाहन को जब्त करें
गलत दिशा में वाहन चलाने से दुर्घाटनाओं की संभावनाएं प्रबल होती हैं। इस गलत परिपाटी के विरुद्ध सख्त मुहिम चलाकर,गलत दिशा मेंं वाहन चलाने वालों के वाहन जब्त कर चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर देना चाहिए।
-ओमप्रकाश श्रीवास्तव, उदयपुरा, मध्यप्रदेश