13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किस किस को व्यापा

वे बोले- ये तो पता नहीं, बस अभी तक तो यह पता चला है कि इसके बारे में जो भी सवाल करता है वो दुनिया से कूच कर जाता है।  

2 min read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 14, 2015

चेले ने पूछा- गुरुदेव! ये व्यापम-व्यापम क्या है, ये व्यापम-व्यापम। यह प्रश्न सुन गुरु दंग रह गया। बोला- चेला प्रसाद! कल तक तो पूछता था- गुरुजी! ये ईलू-ईलू क्या है। और मैंने तुझे कई बार समझाया कि बेटा! 'ईलूÓ का मतलब है- आई लव यू। यह सुनते ही तू कहता था- आप बड़े 'वोÓ हो।

लेकिन आज तेरे दिमाग में यह- 'व्यापमÓ कैसे आया? चेले ने कहा- आजकल जिधर जाओ ससुर व्यापम चर्चा चलती सुनाई देती है। परसों हमारी टीचर ने पूछा- बच्चो, वह कौन-सी घातक बीमारी है जिसका नाम लेते ही आदमी की अचानक मौत हो जाती है तो कक्षा के सबसे होनहार छात्र ने कहा- मैडम व्यापम।

कल शाम को हमारे मोहल्ले में छपने वाला अखबार पढ़ रहा था उसकी हैडलाइन थी- 'व्यापमÓ की क्षमता देखते हुए केन्द्र सरकार इसे योजना में शामिल करने की सोच रही है क्योंकि इसका व्यापक परीक्षण हो चुका है।

केन्द्र 'व्यापमÓ को एक बार राज्य सरकार के साथ पीपीपी मॉडल में चला कर देखेगी। पड़ोसी राज्यों में इसकी भारी लोकप्रियता को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। चेला आगे बोला- गुरु हद तो तब हो गई कि कल रात घपा घप खाने से मुझे उल्टी हो गई। मां ने पूछा- बेटा क्या हुआ। मैंने कहा- वो...। तो मां जोर-जोर से छाती पीट-पीट कर रोने लगी हे भगवान मेरे इकलौते बेटे को व्यापम हो गया।

अरे कोई बचाओ। शायद मां ने वो को भी 'वहीÓ समझ लिया। चालाक चेले की बात सुन गुरु बोले- बेटा तू सच कह रहा है। कल एक जगह एक ढोंगी साधु चौराहे पर जोर-जोर से समझा रहा था- भाइयो बहनो मौत को गले लगाने के तीन आसान रास्ते हैं- पहला मैगी खाओ। दूसरा दुष्कर्मी बाबा के गवाह बन जाओ और तीसरा व्यापम की टोह में लग जाओ। उसकी बात लोग बड़ी गंभीरता से सुन रहे थे।

चेले ने कहा- गुरु, आजकल तो खबरनवीस तक व्यापम की तह में जानेे से कतरा रहे हैं। एक पत्रकार शिव जी के पास व्यापम के रहस्य जानने के लिए गया। उसने पूछा- सर! ये व्यापम घोटाले के पीछे किसका हाथ है? वे बोले- ये तो पता नहीं, बस अभी तक तो यह पता चला है कि इसके बारे में जो सवाल करता है वो कूच कर जाता है। हां तो पहले आप क्या सवाल पूछ रहे थे?

पत्रकार ने घबरा कर कहा- जी मैं तो यह पूछ रहा था कि भाभीजी पकौड़े बनाते वक्त मूंगफली का तेल इस्तेमाल करती हैं या सरसों का। चेले ने अंतिम प्रश्न किया- गुरु आखिर व्यापम के पीछे है कौन? गुरु ने कहा- बेटा तूने अगर पुरानी हवेली नामक रहस्यमय पिक्चर देखी हो तो सब तस्वीर साफ हो जाएगी।

अर्थात् जो आदमी अपने को सबसे पाक-साफ और ईमानदार बता रहा है उसी ने असली खेल भी चलाया था। चेले ने कहा- गुरु, जब आपको सब पता है तो बोलते क्यों नहीं? रहस्य खोलते क्यों नहीं? गुरु ने घबरा कर कहा- अबे मरवाएगा क्या इस उम्र मेेंं।

- राही