चेले ने कहा- गुरु, आजकल तो खबरनवीस तक व्यापम की तह में जानेे से कतरा रहे हैं। एक पत्रकार शिव जी के पास व्यापम के रहस्य जानने के लिए गया। उसने पूछा- सर! ये व्यापम घोटाले के पीछे किसका हाथ है? वे बोले- ये तो पता नहीं, बस अभी तक तो यह पता चला है कि इसके बारे में जो सवाल करता है वो कूच कर जाता है। हां तो पहले आप क्या सवाल पूछ रहे थे?