नई दिल्लीPublished: Jul 30, 2021 07:57:17 am
Patrika Desk
केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजोंं के दाखिले में अखिल भारतीय कोटा स्कीम के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है।
चुनाव करीब आते ही आरक्षण का जिन्न किसी न किसी रूप में सामने आने ही लगता है। केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजोंं के दाखिले में अखिल भारतीय कोटा स्कीम के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है। इस फैसले को भी इसी आलोक में देखा जा रहा है। यह बात और है कि इस प्रावधान का लाभ हर साल सिर्फ 5,550 छात्रों को ही मिलेगा। लेकिन सरकार के इस तरह के फैसलों का प्रतीकात्मक महत्त्व भी कम नहीं होता।