ओपिनियन

आज का सवाल : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में ‘एक्सप्रेस-वे’ कैसे मदद कर सकते हैं?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, प्रस्तुत हैं पाठकों के कुछ विचार…

3 min read
Apr 15, 2025

ग्रामीण क्षेत्रों के जुड़ने से वहां का विकास संभव
एक्सप्रेसवे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है। वह ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हैं, जिससे आर्थिक, सामाजिक, कृषि व पर्यटन एवं शिक्षा में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुगम हो जाती है। ये रोजगार के अवसर एवं आपदा प्रबंधन में भी मददगार है। उत्तरप्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे इसका अच्छा उदाहरण है। यह कई गांवों के विकास में भागीदार बना है।
— नरपत सिंह चौहान, जैतारण ब्यावर राजस्थान
………………………………………

एक्सप्रेस वे से यातायात सुगम
ग्रामीण क्षेत्रों को समय पर हर वो सुविधा मिल सके जो शहर में उपलब्ध है। आए दिन हम पढ़ते है के ग्रामीणों को पांच किलोमीटर कंधे पर लेके किसी को आना पड़ा, इस तरह की घटना न हों। इसके लिए एक्सप्रेस वे जरूरी है।
— डॉ. चांदनी श्रीवास्तव, रायपुर छत्तीसगढ़

……………………………………………………

ग्रामीण क्षेत्रों का बड़े नगरों से सीधा जुड़ाव संभव
एक्सप्रेस वे बनने से ग्रामीण क्षेत्रों का बड़े नगरों से सीधा जुड़ाव होगा| शहरों के समीप उद्योगों के लिए गांवों में उपलब्ध कच्ची सामग्री आसानी से भेजी जा सकती है। शहरों से भी ग्रामीण इलाकों में उत्पाद भेजने में आसानी रहेगी। इससे उद्योगों का विकास होगा। गांवों में भी लघु उद्योगों को गति मिलेगी| ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार विकसित होंगे| ग्रामीण स्तर पर वाहनों की आवाजाही से यात्री किराया कम होगा। शिक्षा के लिए शहरों में आना—जाना सुलभ होगा।
— गोविंद लुंकड, लुदराड़ा (मोकलसर)
…………………………………………………..

ग्रामीण विकास में एक्सप्रेस वे की महती भूमिका
एक्सप्रेस वे न सिर्फ़ दूरी घटाते हैं, बल्कि संभावनाएं बढ़ाते हैं। ये सड़कों के साथ गांवों में रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाज़ार की पहुँच लेकर आते हैं। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलती है और गांव आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हैं।
— प्रियंका गोयल
………………………………………….

क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा
एक्सप्रेस-वे किसी भी क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते है, उस क्षेत्र को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ते हैं जिससे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक आदि तत्वों का आदान-प्रदान सुगम हो जाता है | इसके साथ ही शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएँ, पर्यटन और निवेश जैसे पहलु भी सकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं | ग्रामीण लघु और कुटीर उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलता है |
— दामोदर शर्मा, लूणकरणसर (राज.)
………………………………………………

औद्योगिक विकास को बढ़ावा
एक्सप्रेस वे की मदद मिलने से ग्रामीणों को कनेक्टिविटी, रोजगार और व्यापार के सुअवसर मिलेंगे। औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बेहतर शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी । ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में बदलाव होगा। आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। सड़क निर्माण कर रोजगार को बढ़ावा देकर ग़रीबी को कम किया जा सकता है।
— शालिनी ओझा, बीकानेर राजस्थान
…………………………………………………..

ग्रामीण क्षेत्रों के विकसित होने की बढ़ेंगी संभावनाएं
ग्रामीण क्षेत्रों में 'एक्सप्रेस-वे' बनाए जाने से उनके विकसित होने की संभावनाएं बढेंगी। कृषि तथा उद्योग धंधों के लिए जरूरी उपकरण तथा सामान आदि पहुंचाने में कम समय लगेगा । साथ ही उनमें रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और युवाओं का शहरों की तरफ पलायन भी रूकेगा ।
-वसंत बापट, भोपाल
………………………………………………..

वस्तुओं और सेवाओं का सुलभ परिवहन
एक्सप्रेसवे, जो उच्च गति के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। ग्रामीण सड़कों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक्सप्रेसवे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं, जिससे वस्तुओं और सेवाओं का सुलभ परिवहन होता है, जिससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है।
— राधे सुथार, भडसोडा, चित्तौडगढ़
………………………………………………

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मददगार
एक्सप्रेस -वे पर्यावरण को बेहतर बनाने में मददगार बनते हैं। वहीं ग्रामीणों की बाजारों तक पहुंच भी आसान होती है। उनकी आमदनी बढ़ाने में सहायक है। शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक व आर्थिक विकास को इससे बढ़ावा मिलता है। किसानों को अपनी फसलों को बाजारों तक पहुंचाने में भी सुविधा होती है।
शिवजी लाल मीना, जयपुर

बेहतर कनेक्टिविटी संभव-एक राय
एक्सप्रेस-वे ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों और कस्बों से बेहतर ढंग से जोड़ते हैं। इससे लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही आसान और तेज हो जाती है। दूरदराज के गांवों और कस्बों तक पहुंच सुधरती है, जिससे वे विकास के सभी क्षेत्रों की मुख्यधारा से जुड़ पाते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना को आकर्षित करती है,
— डॉ.अजिता शर्मा, उदयपुर

ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर व्यापक प्रभाव
एक्सप्रेस वे बनने से किसानों को शहरों तक फसलें लाने में सुविधा होगी। ग्रामीण, शहरों में आकर उचित शिक्षा का फायदा भी ले सकते हैं। गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी सीमित होती हैं, एक्सप्रेस वे से जुड़ने पर इमरजेंसी में अच्छे अस्पताल में दिखाया जा सकता है।
— लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़

Updated on:
15 Apr 2025 04:02 pm
Published on:
15 Apr 2025 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर