24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जिला कारागृह में बंदियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।बंदियों से रूबरू होते हुए कहा कि अपराध रूपी कृत्यों को दोबारा जीवन में नहीं करने की सलाह दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Tej Narayan Sharma

Dec 17, 2016

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्रसिंह के सान्निध्य में पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर की जिला विधिक जागरूकता टीम ने शनिवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान विचाराधीन बन्दियों की स्थिति एवं जेलों में मूलभूत सुविधाओं के सुधार एवं बन्दियों को विधिक सलाह प्रदान की।

Read: मंगाया मोबाइल निकला लक्ष्मी सिद्धी यंत्र

प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह ने जिला कारागृह में बंदियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।बंदियों से रूबरू होते हुए कहा कि अपराध रूपी कृत्यों को दोबारा जीवन में नहीं करने की सलाह दी।जेल के भीतर भी आपस मे प्रेम, सौहार्द्र एवं आपसी भाईचारे के साथ रहने का आव्हान किया। टीम के सदस्य पैनल लॉयर अजीतकुमार मोदी एवं रवीन्द्र सर्राफ एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर गोविन्दसिंह चन्द्रावत ने अपने अनुभवों के आधार पर कारागृह में उपस्थित बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की।

Read: सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी कैशलेस करने की कवायद शुरू हो गई है। इससे निर्धन वर्ग को कितना लाभ होगा? हमें बताएं..

टीम ने बंदियों को उनके अधिकारों के साथ-साथ जेल मैन्यूअल के अनुसार नियमों के पालन करने की सलाह दी। बन्दियों को मिलने वाली भोजन सुविधाओं को भी विधिक जागरूकता टीम ने जांचा और सुधार के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें

image