
आपकी बात, क्या सरकार को फिर से बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए?
बचत योजनाओं को मिले बढ़ावा
बचत करना संपत्ति निर्माण और सुरक्षित वित्तीय भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। बचत आपको जीवन की अनिश्चितताओं में मदद देती है। व्यवस्थित तरीके से बचत करना जरूरी है। सरकार को सभी वर्ग के नागरिकों के लिए बचत योजनाओं को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए।
-अजिता शर्मा, उदयपुर
................
छोटी-छोटी बचत भी है महत्त्वपूर्ण
सरकार को फिर से बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए। वर्तमान में लोगों में ऋण लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जो घातक साबित हो रही है। संकट के समय व्यक्ति के पास कुछ नहीं होता। इसलिए बचत जरूर करें, चाहे छोटी ही हो।
-लहर सनाढ्य, उदयपुर
.............
बचत को बढ़ावा मिले
सरकार को फिर से बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए। इसके लिए संपत्ति और आय असमानता को कम करने के प्रयास करने होंगे। आर्थिक स्थिरता तथा आर्थिक वृद्धि, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के प्रबंध की आवश्यकता है। निर्यात नीति को सुविधाजनक बनाना होगा। बचत को बढ़ाया जाना चाहिए।
-सुभाष सिद्ध, बाना, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर
.............
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाई जाएं
महंगाई की मार झेलते आम आदमी, नौकरीपेशा वर्ग और कमजोर वर्ग के लोग, छोटी बचत योजनाओं में सुखद भविष्य के लिए निवेश करने की सोचते हैं। उनको लगता है कि इन योजनाओं की उचित ब्याज दरें, उन्हें अपने निवेश के अच्छे परिणाम देंगी, जो भविष्य में बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई में मददगार बनेगी। छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में समय-समय पर यथोचित वृद्धि कर, सरकार को बचत प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए। बचत की प्रवृत्ति का लाभ, समाज और अर्थव्यवस्था दोनों ही का लिए लाभप्रद है।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.
...................
बहुत आवश्यक है बचत
मुश्किल समय में बचत मददगार साबित होती है। पूर्व में दुनिया ने वित्तीय संकट का सामना किया। भारत संकट से आसानी से उबर गया, क्योंकि यहां बचत की प्रवृत्ति थी। कुछ समय से सरकार बचत को हतोत्साहित कर रही है। बचत को बढ़ावा देने के प्रयास आवश्यक हंै।
-कुलदीप पारीक,नागौर।
.................
आकर्षक अल्प बचत योजनाएं बनाएं
अल्प बचत से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। बचत बढऩे से निवेश में वृद्धि होगी। यह निवेश उत्पादन में वृद्धि करेगा , फलत: अर्थव्यवस्था विकास करेगी।। सरकार को बचत की प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए आकर्षक अल्प बचत योजनाएं बनानी चाहिए, ताकि लोग अल्प बचत की तरफ फिर से आकर्षित हो सकें।
-सुशील पूनिया, हनुमानगढ़ जं
..............
ब्याज दर बढ़ाई जाए
सरकार को बचत प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना चाहिए। महंगाई इतनी है कि बचत करना मुश्किल हो रहा है। सरकार को बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दर बढ़ाना चाहिए। इससे लोग किसी तरह बचत करने के प्रयास करेंगे।
-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
Published on:
16 Mar 2023 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
