3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात: निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों को आरक्षण का प्रावधान कितना उचित है?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Feb 20, 2022

आपकी बात: निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों  को आरक्षण का प्रावधान कितना उचित है?

आपकी बात: निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों को आरक्षण का प्रावधान कितना उचित है?

पालना भी करवाई जाए
किसी भी राज्य में निजी क्षेत्र का यदि कोई भी उद्योग स्थापित किया जाता है, तो उस राज्य के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया जाना सर्वथा उचित है। इस तरह का प्रावधान करके, उसकी पालना भी करवाई जाए।
-प्रदीप माथुर, अलवर
....................

जरूरी है प्रावधान
निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों को आरक्षण का प्रावधान उचित है। राज्य के लोगों को रोजगार देना सरकार का दायित्व है। इसलिए ऐसा प्रावधान होना चाहिए।
-राजेंद्र गुप्ता, इंदौर
......................

योग्य व्यक्ति को आरक्षण देने में बुराई नहीं
स्थानीय लोगों को आरक्षण देने में कोई बुराई नहीं है। यदि व्यक्ति योग्य हो जो निजी संस्थान के लिए लाभदायक होगा। मुश्किल यह है कि सामान्यतः आरक्षण का लाभ लेने वाले इसे अपना अधिकार मान कर अपने काम के प्रति उदासीन हो जाते हैं। यह प्रवृत्ति ठीक नहीं है। योग्य और काम के प्रति समर्पित व्यक्ति को आरक्षण देने में कोई बुराई नहीं है।
-सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रतलाम, मप्र
..............................

सरकार की जिम्मेदारी
निजी क्षेत्रों में आरक्षण का प्रावधान लागू करना जरूरी है। सामाजिक समानता के लक्ष्य पर ध्यान देना सरकार की जिम्मेदारी है।
-शोभा बनसोड, भैंसदेही, मप्र
.......................

आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा जरूरी
आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा होनी चाहिए। केवल वोटो के खातिर आरक्षण का प्रावधान ठीक नहीं। दबाव में निजी क्षेत्र में आरक्षण सही नहीं।
-अशोक शरमा, जयपुर
.........................

ठीक नहीं है प्रावधान
बढ़ती बेरोजगारी और लोगों के असंतोष से कारण कई राज्यों ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान रखा है। यह उचित नहीं है। इसका असर प्रवासी श्रमिकों पर पड़ेगा।
-अनिता अग्रवाल, जयपुर
...........................

समय की मांग
निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों को आरक्षण का प्रावधान न्यायोचित एवं समय की मांग है। इससे राज्य की बेरोजगारी दूर होगी और उन्हें राज्य के बाहर कार्य की खोज में नहीं जाना पड़ेगा। योग्यता के आधार पर उन्हें निजी क्षेत्र में काम दिया जाए।
-श्याम मनोहर व्यास, उदयपुर
............................

नहीं होगा लाभ
यदि निजी क्षेत्र में काम के लिए राज्य में योग्य व्यक्ति नहीं मिलेंगे, तो दूसरे राज्य के व्यक्ति को लेना ही पड़ेगा। इसलिए आरक्षण के प्रावधान से अधिक लाभ नहीं होगा और प्रगति रुक जायेगी।
कमला गौतम बैंगलोर।
............................

कम होगी अमीर-गरीब के बीच खाई
निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों को आरक्षण का प्रावधान इसलिए उचित है ताकि अमीर और गरीब की खाई कम हो सके। स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
- दिनेश टिपरालिया, मेड़ता सिटी, नागौर
..........................

बढ़ जाएगी क्षेत्रीयता
यदि राज्य निजी क्षेत्र में अपने ही क्षेत्र के लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान करेंगे, तो क्षेत्रीयता बढ़ेगी। देश की एकता और अखंडता प्रभावित होगी। राजनीतिज्ञ वोट ही नहीं देश के बारे में भी सोचें।
-आदित्य जैन, बीना
.....................

कुशलता का अभाव
निजी क्षेत्र में राज्य के लोगों को आरक्षण का प्रावधान उचित नहीं है। यदि निजी क्षेत्र में लोगों को आरक्षण दे दिया गया तो भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। कार्य करने की कुशलता का अभाव रहेगा।
-मंजू सुरेंद्र बिंदल, जयपुर