
आपकी बात, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
एआइ के मामले में सावधानी और सतर्कता जरूरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) के जरिए मानव की बहुत सी समस्याओं का समाधान होता है। किंतु हर तकनीक की तरह इसके भी सकारात्मक और नकारात्मक पहलू है। सही उपयोग हमें आकाश की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है। वहीं गलत उपयोग संकट खड़ा कर सकता है। जैसा कि कुछ फिल्मों में भी हमने देखा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से निर्मित रोबोट ने गुस्से में आज्ञा देने वाले अधिकारी को ही खत्म कर डाला। वही गेमिंग में एक बच्चे से हारने पर उसकी अंगुली तोड़ दी। सोचिए यथार्थ में ऐसा होगा तो क्या होगा? इसलिए इस तकनीक को बहुत सावधानी और सतर्कता से प्रयोग करना होगा।
-एकता शर्मा, जयपुर
...................
प्रतिभा विकास में बाधक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रतिभा विकास में बाधा के साथ अपराध वृद्धि हो सकती है। आइए तकनीक के उपयोग से कालान्तर में मानव की रचनात्मकता प्रभावित हो सकती है।
-बाल कृष्ण जाजू, जयपुर
..........
उपयोगी है यह तकनीक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मानव जीवन पर क्रांतिकारी प्रभाव होगा। मेडिकल क्षेत्र में कई जटिल बीमारियों और उनके इलाज में इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों को रोकने ओर जानकारी उपलब्ध कराने में भी यह तकनी काफी मददगार साबित हो रही है।
-हरिप्रसाद चौरसिया, देवास, मध्यप्रदेश
............
मशीनों पर निर्भर हो जाएगा मनुष्य
नई-नई तकनीकों के आने से मनुष्य आलसी हो जाएगा। बिना मेहनत किए आसानी से किसी भी चीज का जवाब हासिल कर लेगा, जल्दी काम करने के इरादे से मशीनों पर निर्भर हो जाएगा। वह अपने दिमाग का इस्तेमाल ही नहीं करेगा। इस कारण वह सोचने-समझने की क्षमता भी खो बैठेगा। नौकरियों में भी भारी गिरावट आएगी। जाहिर है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मानव जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
-प्रणय सनाढ्य, उदयपुर
........
परावलंबी हो जाएगा इंसान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हम और भी परावलंबी, मशीनों पर निर्भर हो जाएंगे। पिछले कुछ ही वर्षों में हम मोबाइल के गुलाम बन चुके हैं। आइए से यह स्थिति ज्यादा गंभीर हो जाएगी।
-विवेक रंजन श्रीवास्तव, भोपाल
................
भाव पक्ष की उपेक्षा
होठों पर मुस्कान और आंखों से अश्रु बहाए बिना कविता और गीत तो रचा जाएगा, रंगों का कृत्रिम प्रयोग चित्र तो बना देगा, परन्तु जीवन को गति देने और आसान बनाने वाली इस तकनीक में भाव पक्ष नहीं होगा। मनुष्य भावों के बिना संवेदनशील नहीं हो सकता। मनुष्यत्व का मूल गुण धर्म ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी से संकट में है, जो कि विकास के नाम पर विनाश को आमंत्रण है।
-अभिलाषा पारीक, जयपुर
.............
दो पहलू
हर आविष्कार के दो पहलू होते हैं. लाभदायक और हानिकारक, अच्छा और बुरा। ऐसा ही आविष्कार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी है। जहां एक ओर आइए चिकित्सा, विज्ञान, सेना, अंतरिक्ष, दूर संचार आदि क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है, तो दूसरी ओर मानव निजता में भी अनचाही सेंध लगा रहा है ।
-बिपिन चंद्र जोशी, बेंगलूरु
....
बढ़ सकती है बेरोजगारी
सटीक कार्यप्रणाली एवं मानव जीवन का काम आसान बनाने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मानव जीवन पर बड़े दुष्प्रभाव भी है। सबसे बड़ा दुष्प्रभाव बेरोजगारी बढ़ाना है और आगे चलकर यह मानव को भावना हीन बनाकर उस पर हावी भी हो सकता है।
- संगीता बोहरा, गंगापुर सिटी
Updated on:
11 Jul 2023 08:11 pm
Published on:
11 Jul 2023 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
