19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाना चाहिए?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Jan 10, 2024

आपकी बात,  पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाना चाहिए?

आपकी बात, पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए क्या किया जाना चाहिए?

सभी निभाएं जिम्मेदारी

पर्यटन स्थलों से होने वाली आमदनी उनकी सुरक्षा और संरक्षण पर ही खर्च की जाए। इसके अतिरिक्त भामाशाहों को भी आगे आकर सहयोग करना चाहिए। केवल सरकार के भरोसे पर्यटन स्थलों की सुरक्षा का काम न छोड़ा जाए। पर्यटन स्थल राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हंै। उनकी सुरक्षा को बनाए रखना हम सबका दायित्व बनता है।

-सुनील कुमार माथुर, जोधपुर

................

उचित प्रबंधन होना चाहिए

पर्यटन स्थलों पर जहां भीड़ बढ़ रही है , वहीं सुरक्षा के पर्याप्त उपाय न होने से लूटपाट की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। दुर्घटनाओं की भी संभावना अधिक रहती है। ऐसे स्थलों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल व उचित प्रबंधन होना चाहिए, ताकि पर्यटकों को तुरंत सहायता मिल सके।

-हरिप्रसाद चौरसिया, देवास, मध्यप्रदेश

..................

प्रभावी नियम और नीति की जरूरत

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा प्रमुख रूप से पर्यटकों पर निर्भर करती है। प्रत्येक पर्यटक को यह भली भांति अहसास होना चाहिए कि ये स्थल हमारी राष्ट्रीय धरोहर हंै। इनकी सुरक्षा करना हमारा नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य है। पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए कठोर नियम होने चाहिए। प्रभावी नियम और नीति से ही पर्यटन स्थलों की सुरक्षा हो सकती है।

-शंकर लाल गिरि, रावतसर, हनुमानगढ़

................

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानक अपनाए जाएं पर्यटन स्थलों को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों को अपनाना चाहिए। सरकार को ऐसे स्थानों पर सुरक्षा बल भी लगाने चाहिए।

-विनायक गोयल, रतलाम, मप्र

..............

राष्ट्रीय नीति की जरूरत

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर एक व्यापक राष्ट्रीय रणनीति बनाई जानी चाहिए। पर्यटकों व स्थानीय निवासियों के बीच शांतिपूर्ण सह अस्तित्व को बढ़ावा देना चाहिए।

-राजन गेदर, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

...........

गाइडों की मदद ली जाए

जब तक पर्यटन स्थल सुरक्षित नहीं होंगे, पर्यटक अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा रहा है, लेकिन उनकी देखरेख पर ध्यान नहीं है। ऐसे में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है। इसके लिए रजिस्टर्डशुदा गाइडों की मदद ली जा सकती है।

-प्रदीप सिंह सोलंकी, कोटा

...............

लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे

पर्यटन स्थलों की व्यवस्था में सुधार से ही हालात बदलेंगे। प्राचीन ऐतिहासिक महत्व के पर्यटन स्थलों पर टूट-फूट मरम्मत का काम प्राथमिकता से हो। सौन्दर्यकरण के साथ सभी पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। सुरक्षाकर्मियों की संख्या व मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

-डॉ. राजेन्द्र कुमावत, जयपुर