
आपकी बात...लोकसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे क्या होंगे?
इलैक्ट्रॉल बॉन्ड मुख्य चुनावी मुद्दा होगा
लोकसभा चुनाव में बढती बेरोजगारी और आम आदमी के लिए महंगाई की मार मुख्य मुद्दे हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इलैक्ट्रॉल बॉण्ड के खुलासे से भ्रष्टाचार की परतें खुलेंगी। आगामी चुनावों में यह भी एक मुद्दा होगा। पेट्रोल के दामों में बढोतरी व किसान आंदोलन भी चुनावी मुद्दों से भी पार्टियों को दो—चार होना होगा।
— डॉ.माधव सिंह, श्रीमाधोपुर नीमकाथाना राजस्थान
--------------------------------------------------------------------------
भ्रष्टाचार और सरकार की उपलब्धियां मुद्दे
चुनाव में केंद्र सरकार की दस साल की उपलब्धियां, विदेशों में भारत की बढती प्रतिष्ठा, राममंदिर, जातिगत जनगणना, परिवार और भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दे होंगे। विपक्षी दल की कमजोर रणनीति भी मुद्दा बन सकता है।
सतीश उपाध्याय, मनेंद्रगढ़ एमसीबी छत्तीसगढ़
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
बेरोजगारी, किसान आंदोलन व राममंदिर हैं मुद्दे
विपक्ष, महंगाई, बेरोजगारी, किसान आंदोलन, ईडी, सीबीआई, इलैक्ट्रॉल बॉन्ड, धर्मनिरपेक्षता, ईवीएम जैसे मुद्दों को जनता के सामने लाएंगे। जबकि सत्ता पक्ष राम मंदिर, महंगाई में राहत, राष्ट्र प्रेम, गत 10 वर्षों के शासन की उपलब्धियों के साथ विकसित भारत के मुद्दों का प्रचार करेगी।
शंकर गिरि, रावतसर, हनुमानगढ़
--------------------------------------------------------------------------------------------------
बेरोजगारी और महंगाई
बेरोजगारी और महंगाई जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या है जिसका निदान होना चाहिए। साथ ही पर्यावरण भी चुनावी मुद्दा बनना चाहिए क्योंकि इसके बगैर हमारा जीवन मुश्किल हो सकता है।
साजिद अली, इंदौर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
सीएए, ईडी कार्यवाहियां व महिला आरक्षण मुद्दे
लोकसभा चुनाव में इलैक्ट्रॉल बॉन्ड, सीएए कानून तथा ईडी कि कार्यवाहियां मुख्य मुद्दे होंगे। विपक्षी दल इन मुद्दों को भुनाने पर जोर देगी। वहीं बीजेपी महिला आरक्षण, राम मंदिर तथा धार्मिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर चुनाव में उतरेगी।
आर्यन वीर, सूरतगढ
--------------------------------------------------------------------------------------------------
चुनाव में असल मुद्दों से भटकाव
लोक सभा चुनाव के एक नहीं अनेक मुद्दे होगे। मंहगाई, बेरोजगारी, निशुल्क शिक्षा व चिकित्सा, बिजली, पानी, रेवडियां, सडकों का विकास जैसे कई मुद्दे जोर शोर से उठाए जाएंगे। भारतीय राजनीति में लोगों को असल मुद्दों से भटका दिया जाता है। इतर मुद्दे उत्पन्न करके उनका प्रचार किया जाता है। इससे अधिकांश जनता भ्रमित हो जाती है और लालच में आकर जाति— धर्म के नाम पर वोट डाल देती है।
सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
---------------------------------------------------------------------------------------
पक्ष—विपक्ष के अपने अपने मुद्दे
भाजपा पिछले दस सालों मे बिजली, सड़क, पानी से ले कर तकनीक के क्षेत्र मे भारत के विकास की उपलब्धताओं को मुख्य मुद्दे बना कर चुनाव लड़ेगी।वहीं विपक्ष, विकास के दावों को ज़ोरदार तरीकों से खोखला बताते हुए, महंगाई और बेरोजगारी को अपने प्रमुख मुद्दे बना चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। सीएए और एनआरसी के कानून भी पक्ष - विपक्ष के मुद्दों मे शामिल रहेंगे जो चुनावी - जंग में, रंग बढ़ाते नज़र आयेंगे।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.
------------------------------------------------------------------------------------------------
बेरोजगारी, सीएए और पार्टीचंदा
गैरमुस्लिमों को नागरिकता देने वाला कानून के साथ बेरोजगारी से देश के युवा चिंतित हैं। पार्टी चंदे के लिए इलैक्ट्रॉल बॉन्ड बांड्स व भ्रष्टाचार का मुद्दा भी खूब उछलेगा।
मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ़
Published on:
17 Mar 2024 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
