18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, आजकल परिवारिक विवाद क्यों बढ़ रहे हैं?’

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Oct 08, 2023

आपकी बात, आजकल परिवारिक विवाद क्यों बढ़ रहे हैं?'

आपकी बात, आजकल परिवारिक विवाद क्यों बढ़ रहे हैं?'

सोशल मीडिया और नशा भी कारण

पारिवारिक कलह की बड़ी वजह सोशल मीडिया और नशे की लत बन रहा है। युवाओं में सहनशीलता खत्म हो गई है। युवा बेवजह हर वक्त मोबाइल और सोशल साइट से चुपके रहते हैं। उन्हें बेवजह पोस्ट डालने और लाइक का इंतजार करने की लत सी लग गई है। युवाओं में नशे की लत ने पारिवारिक शांति को खत्म कर दिया है।

-मीना सनाढ्य, उदयपुर

......................

महंगाई और कम आमदनी भी कारण

वर्तमान समय में उपभोक्तावादी संस्कृति के प्रसार एवं नैतिक मूल्यों के पतन के कारण पारिवारिक कलह बढ़ रहे है। बढ़ती महंगाई एवं कम आमदनी भी इसका मुख्य कारण है।

-विनायक गोयल, रतलाम, मध्यप्रदेश

............

स्वार्थ के कारण टकराव

आपसी हितों का टकराव भी संघर्ष को जन्म देता है। जब दो व्यक्तियों या समूहों के बीच परस्पर विरोधी हित होते हैं, तो संघर्ष होगा। वैसे ही आजकल स्वार्थ के कारण परिवार में आपसी मेलजोल बना कर रखने में असमर्थ रहते हैं। आजकल परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा होते रहते हैं जिससे परिवार में विघटन हो जाता है। आज जरूरतें ज्यादा हैं, भाईचारा कम होने लगा है।

-मुकेश यादव, अचरोल, जयपुर

...............

धन-संपत्ति को अधिक महत्व

पारिवारिक विवाद का मुख्य कारण आपसी मतभेद हैं। धन-संपत्ति को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। घर मे सब अपनी अपनी चलाने की चाहत रखते हंै। बड़ों का महत्व कम हो गया है। आजकल पति पत्नी में गलतफहमी के कारण बात तलाक तक पहुंच जाती है। विवाह देरी से होना भी पारिवारिक विवाद में मुख्य भूमिका निभा रहा है। -नरेन्द्र कुमार, सादुलशहर

..................

अहंकार है कारण

वर्तमान में परिवार के लोगों में धैर्य और सहनशीलता की कमी हो गई है। साथ ही आपसी जलन, ईर्ष्या, अंहकार और बुरी बातों को बार-बार याद करने के कारण विवाद बढ़ गए हैं।

-संजय कुमार मसलपुर, करौली

..............

भ्रम है मुख्य कारण

वर्तमान में पारिवारिक झगड़े का मुख्य कारण परिवार के सदस्यों के बीच भ्रम की स्थिति बने रहना है। भ्रम के कारण परिवार के सदस्यों का आपस में बातचीत नहीं हो पाती और समय के गुजरने के साथ ही यही भ्रम विकराल रूप धारण करता है। इसलिए परिवार के सदस्यों को समय रहते अपने भ्रम को बातचीत के माध्यम से दूर कर लेना चाहिये।

-राकेश कुमार सरावगी, निमाज, ब्यावर