18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, किसान एमएसपी कानून की मांग क्यों कर रहे हैं?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Feb 15, 2024

आपकी बात, किसान एमएसपी कानून की मांग क्यों कर रहे हैं?

आपकी बात, किसान एमएसपी कानून की मांग क्यों कर रहे हैं?

किसानों की पीड़ा समझे सरकार

किसान आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है। कई विपक्षी दल किसानों की मांगों के पक्ष में हंै। हमारा देश कृषि प्रधान है। यहां की अर्थव्यवस्था में किसानों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। सरकार ने किसानों को रोकने के लिए सड़क पर कील-कांटे ठोक दिए हैं। दीवारें खड़ी कर दी हैं और खाइयां खोद दी हैं। इसे लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता। किसान चाहते हैं कि एमएसपी पर एक कानून बने। इसके तहत कम कीमत पर फसल खरीद अपराध घोषित हो। बातचीत के जरिए किसानों की जायज मांगों का समाधान हो। सरकार किसानों की पीड़ा को समझे। किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिलने ही चाहिए।

-डॉ. राजेन्द्र कुमावत, जयपुर

..................

किसानों की मांग जायज एमएसपी कानून की मांग जायज है। किसान फसल उगाने से पूर्व आश्वस्त होना चाहता है कि मेरे द्वारा उगाई जाने वाली फसल का न्यूनतम बाजार मूल्य क्या मिलेगा। कई बार देखा गया है कि किसानों द्वारा फसल उत्पादन में किए गए निवेश से भी कम कीमत पर उत्पादित अनाज को बाजार में बेचना पड़ता हैै। किसान इस घाटे के सौदे से बचने के लिए एमएसपी कानून की मांग कर रहे हैं। खेती घाटे का सौदा होने के कारण किसान खेती से दूर होते जा रहे हंै। किसानों की यही दुर्गति होती रही तो हमें भविष्य में अनाज के लिए विदेशी आयात पर निर्भर रहना पड़ सकता है।

-चूना राम बेनीवाल, बायतु, बालोतरा

...........

किसानों को मिलेगी शोषण से मुक्ति एमएसपी फसल की उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना अधिक होता है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की अनिवार्यता से किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगा। साथ ही किसानों को बाजारवाद से होने वाले शोषण से मुक्ति मिलेगी। प्रकाश भगत, कुचामन सिटी, नागौर

.................

किसानों में बढ़ेगी सुरक्षा की भावना

एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इससे किसानों में सुरक्षा का भाव जागृत होता है। फसलों के दाम बाजार में ऊपर हों या नीचे, इससे किसानों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यही वजह है कि किसान एमएसपी कानून की मांग कर रहे हैं। सरकार को इस मसले का हल जल्दी निकालना चाहिए, जिससे शांति कायम हो सके।

-निर्मला देवी वशिष्ठ राजगढ़ अलवर

..................

पुरानी है मांग

सरकार ने जब से एमएसपी की शुरुआत की थी तब से इससे जुड़े कानून की मांग जारी है। इसे अब तक कानूनी रूप प्रदान नही किया गया है। यदि सरकार एमएसपी कानून बना दे तो इससे किसानों को बड़ा लाभ होगा।

अशोक कुमार शर्मा, शर्मा, जयपुर

...............

किसानों की मांग उचित किसान सुरक्षित भविष्य के लिए एमएसपी पर खरीद की गारंटी की मांग कर रहे है। किसान तो अपनी फसल को लेकर बुवाई से लेकर बेचने तक अनिश्चितता की आशंका में जीता है। यदि एमएसपी पर खरीद की गारंटी होगी तो किसान को निश्चित आमदनी को तो आश्वस्त होगा।

-डॉ. कमल थधानी, कोटा

................

किसानों में नाराजगी

अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमपीएस) के लिए कानून नहीं बना है। पिछले आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई उनके परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इससे किसान नाराज हैं। अब किसान फिर आंदोलन की राह पर हैं। सरकार किसानों से बात करके विवाद खत्म करे।

-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.