
आपकी बात, बदमाशों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है?
शीघ्र कार्रवाई जरूरी
पुलिस का बदमाशों में भय नहीं है। असल में पुलिस वालों की भी बदमाशों के साथ सांठगांठ रहती है। पुलिस वालों को बदमाशों का पता होने के बावजूद वे ध्यान नहीं देते हैं, तो फिर पुलिस का भय किस प्रकार बना रह सकता है। यदि पुलिस वालों को अपनी वर्दी का भय बनाए रखना है, तो बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी होगी। सूचना मिलते ही पुलिस को सक्रिय होना होगा।
-लक्ष्मीनारायण मोदी, सादुलपुर, चूरू
.....................
अपराधियों को नेताओं का संरक्षण
पुलिसकर्मियों को ऊपरी कमाई का लालच जब तक रहेगा, तब तक अपराधी पुलिस से सांठगांठ कर बेखौफ रहेंगे। साथ ही रही सही कसर राजनेताओं के अपराधियों को संरक्षण देने से पूरी हो जाती है, जिससे पूरा तंत्र ही एक तरह से पंगु हो जाता है। जब तक नेतृत्व कमजोर और प्रशासन तंत्र की इच्छाशक्ति कमजोर होगी, तब तक अपराधी समाज में बेखौफ घूमते रहेंगे।
-अभय गौतम, कोटा
..................
भ्रष्टाचार है बड़ा कारण
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है। लेकिन, जब पुलिस खुद ही असुरक्षित हो, तो वह जनता की सुरक्षा कैसे कर सकती है। पुलिस की असुरक्षा का सबसे बड़ा कारण भी भ्रष्टाचार है। भ्रष्टाचार की बदौलत ही आज अपराधी पुलिस से नहीं डरते और पुलिस निरपराधियों को फंसाती है। पुलिस से सांठगांठ की वजह ही से ही बदमाश बेखौफ होकर घूमते हैं एवं अपने गैरकानूनी कार्य को अंजाम देते हैं। हालात बदलने के लिए अपराधियों पर नकेल कसी जाए और उनको सलाखों के पीछे धकेला जाए।
-नरेंद्र रलिया, भोपालगढ़, जोधपुर
.................
बंद हो राजनीतिक दखल
नेता बदमाशों को शह देते हैं। ईमानदार और अनुशासित पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण राजनेता करवा देते हैं, जिससे पुलिस वाले खौफ में रहकर नौकरी करते हैं। राजनीतिक हस्तक्षेप बंद होने से ही बदमाश पुलिस से डरेंगे।
-मुकेश भटनागर, वैशाली नगर, भिलाई
.....................
सख्ती का अभाव
कानून का सख्ती से पालन कराए बिना अपराध नहीं रुकेंगे। कथित राजनीतिक संरक्षण होना और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति भी इसका कारण है।
-श्रीराम माहेश्वरी, भोपाल
...............
नेता हैं वजह
बदमाश अक्सर नेताओं के गुर्गे होते है, नेता का एक फोन आने पर बदमाश पुलिस की पकड़ से छूट जाता है। इसलिए ही बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं बचा है।
-फजल अकबर, सतना, मप्र
........
पुलिस की लापरवाही
अपराधियों में पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। पुलिस की लापरवाही अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है।
-अनोप भाम्बु, जोधपुर
.................
खुद पुलिस है वजह
पुलिसिया सांठगांठ के कारण अपराधी बच निकलते हैं और बेकसूर कानून के शिकार होते देखे गए हैं। पुलिस द्वारा अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने की इस दुष्प्रवृति के कारण ही अपराधियों को पुलिस का डर नहीं होता है।
- गजानन पाण्डेय, हैदराबाद
.......................
बदमाशों को शह
बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं होता। कई बार पुलिस और बदमाशों के बीच सांठगांठ होती है। पुलिस पर नेताओं और अधिकारियों का दबाव बना रहता है। नियमों और कानून का सख्ती से पालन नहीं करवाया जाता। इससे बदमाशों को शह मिल जाती है।
-नूरजहां रंगरेज, भीलवाड़ा
Published on:
22 Jul 2022 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
