19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, क्या पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेंगे?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Nov 28, 2023

आपकी बात, क्या पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेंगे?

आपकी बात, क्या पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करेंगे?

लोकसभा चुनाव प्रभावित होंगे

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे। यह इस पर निर्भर करता है कि किस दल को जीत मिलती है। हो सकता है कि भाजपा को अपनी नीतियों मे सुधार करना पड़े या कांग्रेस को भी अपना एजेंडा बदलना पड़े।

-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़

..........

दूसरे चुनावों पर प्रभाव नहीं

भारत में लोकसभा चुनाव स्वयं में ही इतने महत्वपूर्ण हैं कि मतदाता अन्य चुनावों और उनके परिणामों के साथ कोई संबंध स्थापित नहीं करते क्योंकि देश की भावी दिशा और दशा का अहम सवाल सामने रहता है। देश की सुरक्षा नीतियों और जनकल्याण योजनाओं के आधार पर जनता लोकसभा चुनाव में मतदान करती है। लोकसभा चुनाव का दूसरे चुनाव परिणामों से कोई वास्ता नहीं होता।

-मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ़

..............

विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल

विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल हैं, लोकसभा चुनाव होंगे फाइनल। विधानसभा चुनावों के परिणामों का असर लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा।

- शैलेंद्र जैन गुनगुना, झालावाड़

...........

हौसले बुलंद

विधानसभा में चुने गए उम्मीदवार लोकसभा चुनाव को प्रभावित करते हैं। इसलिए पांच राज्यों के चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे। विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी जीत जाएगी, उसके हौसले बुलंद हो जाएंगे।

-मुकेश कुमार सोनी, जयपुर

..............

आंशिक असर

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम लोकसभा चुनावों को आंशिक रूप से प्रभावित करेंगे। पिछले चुनाव की तुलना की जाए तो लोकसभा चुनाव पर विधानसभा चुनाव परिणामों का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा था।

- हरिप्रसाद चौरसिया, देवास, मध्यप्रदेश

............

कोई प्रभाव नहीं

विधानसभा चुनावों का लोकसभा चुनाव पर कोई प्रभाव होते दिखता नहीं है। भले ही इन राज्यों में सरकारें किसी भी दल की बनें लेकिन मतदाता लोकसभा चुनाव के लिए अपना मन अपनी राय बना चुकी है। लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुत अंतर होता है और यह अंतर मतदाता बखूबी जानता है।

-संजय माकोड़े, बैतूल

.............

जीतने वाली पार्टी को मिलेगा

लाभ पांच राज्यों के चुनाव परिणाम निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेंगे। पांच राज्यों में जो पार्टी लीड करेगी उसे इसका लाभ मिलेगा। हालांकि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दे महत्व रखते हैं पर मतदाता मनोवैज्ञानिक रूप से भी प्रभावित होंगे और इसका असर लोकसभा चुनाव पर भी होगा।

-ललित महालकरी, इंदौर

..............

परिस्थिति भिन्न

विधानसभा परिणामों से जीतने वाली पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ सकता है। इसके बावजूद यह आवश्यक नहीं कि विधानसभा में जीतने वाला दल लोकसभा में भी जीते। पहले भी दोनों चुनावों के परिणाम भिन्न-भिन्न थे।

- प्रहलाद यादव, महू, मध्यप्रदेश