ओपिनियन

आपकी बात : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को और प्रभावी बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

less than 1 minute read
Jul 16, 2025

परिसर को साफ-सुथरा रखें
दवाओं और उपकरण-संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए। डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता उस क्षेत्र की आबादी के अनुरूप होनी आवश्यक है। नए चिकित्सा ज्ञान और मरीजों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार के बारे में नियमित रूप से चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। पीएचसी भवनों परिसरों को साफ-सुथरा रखना चाहिए। स्वच्छ पेयजल व स्वच्छ शौचालय होने चाहिए। - शालिनी ओझा, बीकानेर

रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरना होगा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इनमें मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरना होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न रोगों की जांच एवं उपचार सुविधाओं में भी विस्तार करना होगा। साथ ही चिकित्सा विभाग के प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार करना होगा। मेडिकल उपकरणों एवं दवाओं की त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा विभाग की टेंडर प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करके भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण किया जा सकता है। - सर्वजीत अरोड़ा, जयपुर

स्पेशलिस्ट डॉक्टर होने चाहिए
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग्य चिकित्सक होने चाहिए जिससे मरीजों का उपचार हो सके। केंद्र में उपचार मशीनों का होना चाहिए। अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग अनुभवी चिकित्सक का होना जरूरी है जिससे हर बीमारी की लिए योग्य चिकित्सक के द्वारा उनका निदान किया जा सके। - दिलीप शर्मा, भोपाल

व्यवस्थाओं में सुधार होना चाहिए
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को प्रभावी बनाने के लिए उनमें डॉक्टर व अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को भरना चाहिए। स्टाफ समय पर अस्पताल में उपलब्ध हो। पीएचसी के भवनों की स्थितियों में सुधार करना चाहिए। वहां पर स्वच्छ शौचालय, पीने की पानी की सुविधा और प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। दवाओं और जांच मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। - नरेश कानूनगो, देवास

Published on:
16 Jul 2025 05:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर