
नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों में पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। जहां विमेंस सिंगल्स में सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु वहीं मेन सिंगल्स वर्ग में एच.एस. प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वही मिक्स्ड डबल्स में भारतीय खिलाडियों ने अपने दोनों मैच जीते।
प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची सायना, रुत्विका
सायना ने अंतिम-32 दौर में खेले गए इस आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डिविलियर्स को मात दी। वर्ल्ड नम्बर-12 सायना के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह माना जा रहा था, जिसमें उन्होंने एलीसे को केवल 18 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-3, 21-1 से मात दी। सायना ने एलीसे के खिलाफ दोनो गेमों में नौ-नौ मिनट के भीतर जीत हासिल की। इसके अलावा, एक अन्य मैच में रुत्विका ने घाना की ग्रेस अपिटाका को 18 मिनट के भीतर ही 21-5, 21-7 से मात दी।
सिंधु ने खेलों में अपना पहला मैच जीता
वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फिजी की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की। पहले गेम से ही सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा था। उन्होंने 14-5 से एंड्रा के खिलाफ बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-6 से गेम जीत लिया। इसके बाद, दूसरे गेम में एंड्रा लंबे समय तक सिंधु के खिलाफ एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही। सिंधु ने 11-0 का अंतर बना रखा था। सिंधु के सामने एंड्रा की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही थी और ऐसे में वह गेम में केवल तीन अंक ही हासिल कर पाईं और 21-3 से हार गईं।
श्रीकांत का जारी है विजयी दौर
मेन सिंगल्स में भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन श्रीकांत ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वल्र्ड नम्बर-2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। हालांकि, शुरुआत में आतिश ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी। आतिश ने पहले गेम में श्रीकांत के खिलाफ 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए आतिश को 14-9 से पीछे कर दिया। श्रीकांत ने इसके बाद आतिश को गेम में वापसी नहीं करने दी। उन्होंने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-13 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में श्रीकांत ने आतिश के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और 15-5 से बढ़त हासिल की। इन 10 अंकों के अंतर को भारतीय खिलाड़ी ने अंत तक बनाए रखा और 21-10 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रणॉय का विजयी आगाज
प्रणॉय ने मेन सिंगल्स के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणॉय ने मॉरिशस के क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को राउंड-32 के एक मुकाबले में 30 मिनट में ही 21-14, 21-6 से मात देकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से और दूसरा गेम मात्र 13 मिनट में ही 21-6 से अपने नाम कर लिया। प्रणॉय ने पहले गेम में 3-3 से शुरूआत की और फिर स्कोर को 9-9 तक बराबरी पर रखा। उन्होंने फिर 12-11 से बढ़त ली जिसे 15-12 और फिर 19-14 तक पहुंचा दिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया। प्रणोय ने दूसरे गेम में भी 5-2 की बढ़त के साथ शुरूआत की और 10-3 की बढ़त लेने के बाद 15-5, 18-6 की बढ़त हासिल की और दूसरा गेम भी 21-6 से अपने नाम कर मैच जीत अगले दौर में जगह बनाई।
मिक्स्ड डबल्स के दोनों मैच जीते
भारत के प्रणव जैरी चोपडा और उनकी महिला जोड़ीदार एन.सिक्की रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। प्रणव और सिक्की की भारतीय जोड़ी ने राउंड-32 में फिजि की बर्टी मोलिया, कार्यन गिब्सन की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 21-8, 21-9 से मात दी। यह मैच सिर्फ 24 मिनट तक ही चला। मिक्स्ड डबल्स के एक और मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने राउंड-32 के मैच में इंग्लैंड की बेन लेन, जेसिका पुघ की जोड़ी को महज 38 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को जोड़ी को 21-17, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
Published on:
12 Apr 2018 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
