2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैड़मिंटन चैंपियनशिप के विजेताओं का सम्मान

फाइनल और सेमी फाइनल के विजेता खिलाडिय़ों को आठ लाख रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान किए गए

2 min read
Google source verification
award

बेंगलूरु. केनरा बैंक के सहयोग से मंगलवार को आयोजित सेलेनाइट आल इंडिया ओपन सब-जूनियर और सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल और सेमी फाइनल के विजेता खिलाडिय़ों को आठ लाख रुपए बतौर पुरस्कार प्रदान किए गए। बालासुब्रमण्यन एनजी ने सीनियर इवेन्ट में मेन्स डबल और मिक्स्ड डबल में सफलता प्राप्त की है। मेन्स ङ्क्षसगल्स में कौशल धर्ममेर, मेन्स डबल्स में बालासुब्रमण्यन एनजी और श्याम प्रसाद, मिक्सड डबल्स में बालासुब्रमण्यन एनजी और अगना अंतो, महिला डबल्स में अश्विनी भट और शिखा गौतम विजेता रहे। सब जूनियर में कार्णिकाश्री को गल्र्स अन्डर-15 में एवं गल्र्स डबल्स अन्डर-15 में ज्ञानंदा व सानिया एस विजेत रहीं।

पुरुष सिंगल्स अंडर-15 में प्रेमकुमार प्रभु राजमोहन व मेन्स डबल्स में प्रेमकुमार प्रभु राजमोहन व पार्थ वैद ने जीत हासिल की। गल्र्स अंडर-13 में होतऋषि टी. ने कर्णिकाश्री को हराया। गल्र्स डबल्स अंडर-13 में कर्णिकाश्री व होतऋषि टी. विजयी रहीं। ब्वायज सिंगल्स अंडर-13 में प्रेमकुमार प्रभु राजमोहन विजेता रहे एवं इसी गु्रप के डबल्स मुकाबले में कौशिक तलसानी एवं शिवा रेड्डी विजेता रहे। गल्र्स सिंगल्स अंडर-11 में नायशा कौर भटयोगी विजेता रहीं, जबकि ब्वायज में हरीश राघवेन्द्र वी. विजेता रहे हैं।

-----------

जय हो ग्रुप ने गुरु दर्शन यात्रा पर की चर्चा
बेंगलूरु. जय हो ग्रुप की ओर से आयोजित मासिक बैठक में आगामी जून में प्रस्तावित गुरु दर्शन यात्रा तथा 12 मई को विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान कराने के अभियान को लेकर चर्चा की गई। संजय धारीवाल, आनंद बाफना, दीपक धोका ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं को मतदान के अधिकार के जागरूक करने के प्रयास की जानकारी दी। संजय मुथा, प्रवीण कुमार, आनंद लोढ़ा, जितेंद्र समदडिय़ा, सुरेन्द्र खारीवाल ने भी विचार व्यक्त किए। आभार आनंद बाफना ने जताया।

------------

भक्तामर स्तोत्र अनुष्ठान सम्पन्न
बेंगलूरु. साध्वी कुमुदलता आदि ठाणा 4 के सान्निध्य में मंगलवार को मागड़ी रोड में आचार्य मानतुंग द्वारा रचित भक्तामर स्तोत्र का 21वें श्लोक का अनुष्ठान संपन्न हुआ। अनुष्ठान में राजाजी नगर, विजय नगर, यशवंतपुर, दासरहल्ली आदि स्थानों से श्रद्धालुओं ने भाग लिया। साध्वीवृंद बुधवार को प्रात: 7 बजे विहार कर ईटा स्थानक पहुंचेंगी।