7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PKL 12: फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह से भी महंगा बिका ऑटो वाले का बेटा, रोजी रोटी के लिए पिता ने छोड़ा बिहार

U Mumba Squad For PKL 12: प्रो कबड्डी लीग 2025 के ऑक्शन में यू मुंबा ने बिहार के समस्तीपुर के संदीप कुमार को 49 लाख में खरीदा। ये संदीप के परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है।

2 min read
Google source verification
Sandeep Kumar PKL 11 (Photo-Pro Kabaddi)

प्रो कबड्डी लीग का नया सीजन 29 अगस्त से शुरू होगा (Photo-Pro Kabaddi)

Pro Kabaddi 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए 2 दिन के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कुछ खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी। मोहम्मद्रेजा चियानेह लगातार तीसरी बार 2 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए तो फजल अत्राचली और मनिंदर सिंह जैसे सुपरस्टार सस्ते में बिक गए। परदीप नरवाल और सिद्धार्थ देसाई को तो खरीददार तक नहीं मिला। इस दौरान बिहार के समस्तीपुर जिले के संदीप कुमार ने कमाल किया और 49 लाख की बोली हासिल की। इस बिड ने न सिर्फ संदीप कुमार के परिवार की स्थिति बदल दी बल्कि बिहार के युवाओं को इस खेल आकर्षिक करने के लिए भी प्रोत्साहित करने का काम किया।

विद्यापतिनगर के चमथा गांव के रहने वाले संदीप कुमार को ऑक्शन में यू मुंबा की टीम ने 49 लाख रुपये में खरीदा। रातोंरात लखपति बने संदीप कुमार की कहानी काफी दयनीय रही है। संदीप एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता ने रोजी रोटी के लिए बिहार छोड़ तामिलनाडु के मदुरै शहर में ऑटो चलाते हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। आज संदीप ने अपनी मेहनत और लगने के साथ पिता के समर्पण का परिणाम पुरी दुनिया को दिखा दिया है।

जब संदीप कुमार 7वीं क्लास में थे, तब से ही उन्होंने कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था। उनका कबड्डी की तरफ रुझान इस कदर बढ़ गया कि वह देश के कई छोटे छोटे टूर्नामेंट में जाकर खेलने लगे। इसी दौरान मदुरै में एक लीग मैच के दौरान सेलेक्टर्स ने उनको देखा और प्रो कबड्डी सीजन 11 में खेलने का मौका मिला। हालांकि ऑक्शन में उन्हें सिर्फ 9 लाख रुपए मिल थे लेकिन सीजन 12 के ऑक्शन में उन्होंने 5 गुना ज्यादा की बोली लगी और वह यू मुंबा के सदस्य बन गए। सीजन 11 में संदीप ने 100 से अधिक पॉइंट्स हासिल किए।

Pro Kabaddi 2025 के लिए यू मुंबा

अजीत चौहान (रेडर), सतीश कन्नन (रेडर), मुकेशकन्नन एस (रेडर), अभिमन्यु रघुवंशी (रेडर) और संदीप कुमार (रेडर), सुनील कुमार (डिफेंडर), दीपक कुंडू (लेफ्ट कॉर्नर), लोकेश घोसलिया (लेफ्ट कॉर्नर), सनी (लेफ्ट कवर), मुकिलन शनमुगम (लेफ्ट कवर), रवि (राइड कवर), रिंकू (राइड कॉर्नर) और परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), रोहित (ऑलराउंडर), अमीरमोहम्मद जफरदानेश (ऑलराउंडर), अमरजीत (ऑलराउंडर), मोहम्मद घोरबानी (ऑलराउंडर) और अनिल मोहन (ऑलराउंडर)।

ये भी पढ़ें: किस टीम से खेलेंगे नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल, सचिन तंवर और पवन सहरावत, देखें सभी 12 टीमों का स्क्वॉड