
नई दिल्ली। करीब एक महीने पहले भारत की स्टार रेसलर बबीता फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। बबीता ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ बीजेपी जॉइन की थी। अब इस एक महीने के अंदर बबीता के चुनाव लड़ने की अटकलें बहुत ज्यादा हो गई हैं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि बबीता ने हरियाणा पुलिस में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बबीता ने बताया है कि उन्होंने ये इस्तीफा अगस्त में ही दे दिया था, लेकिन इसे स्वीकार अब किया गया है।
इस सीट से चुनाव लड़ सकती हैं बबीता
हरियाणा पुलिस से इस्तीफे के बाद बबीता फोगाट के चुनाव लड़ने की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि बबीता बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। आपको बता दें कि बबीता फोगाट हरियाणा पुलिस में इंसपेक्टर पद पर तैनात थीं।
क्यों दिया बबीता ने इस्तीफा?
हरियाणा पुलिस से इस्तीफा देने के बाद बबीता फोगाट ने कहा है कि आप किसी पार्टी में शामिल होने के बाद सिर्फ पार्टी का ही हिस्सा रह सकते हैं, नहीं तो उसके बाद हितों का टकराव शुरू हो जाता है, इसलिए मैंने अगस्त में ही इस्तीफा सौंप दिया था।
किरण रिजिजू ने कराई थी बीजेपी जॉइन
आपको बता दें कि बीते 12 अगस्त को बबीता फोगाट ने अपने पिता महावीर फोगाट के साथ केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था। बबीता और उनके पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी जॉइन की थी।
Updated on:
12 Sept 2019 10:27 am
Published on:
12 Sept 2019 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
