scriptकोरोना की लड़ाई में अपनी छह महीने की सैलरी देंगे बजरंग पूनिया, लोग बोले- तुम हो देश की शान | bajrang punia announced he's giving six month salary in Corona Relief fund | Patrika News

कोरोना की लड़ाई में अपनी छह महीने की सैलरी देंगे बजरंग पूनिया, लोग बोले- तुम हो देश की शान

locationनई दिल्लीPublished: Mar 24, 2020 09:34:48 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

Highlight
– बजरंग पूनिया हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में देंगे मदद
– खेल मंत्री किरण रिजिजू ने की प्रशंसा
– बजरंग पूनिया ने की ओलंपिक खेलों को रद्द करने की मांग

bajrang_2.jpg

नई दिल्ली। भारत के टॉप पहलवानों में से एक बजरंग पूनिया ने कोरोना वायरस से लड़ रही हरियाणा सरकार की मदद का ऐलान किया है। दरअसल, एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने हरियाणा सरकार को अपनी छह महीने की सैलरी देने का ऐलान किया है। बजरंग पूनिया इस राशि को हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड में देंगे। आपको बता दें कि बजरंग पूनिया खेल जगत से जुड़े पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने इस तरह का ऐलान किया है।

ट्वीट कर दी जानकारी

सोमवार देर रात बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी खुद दी है। अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए पूनिया ने लिखा है, ‘मैं बजरंग पूनिया अपने छः महीने का वेतन हरियाणा कैरोना रिलिफ फंड में सहयोग के लिए समर्पित करता हूँ। जय हिंद जय भारत।’

https://twitter.com/BajrangPunia/status/1242097644920430593?ref_src=twsrc%5Etfw

ओलंपिक को स्थगित करना सही रहेगा- बजरंग पूनिया

इसके अलावा बजरंग पूनिया ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए टोक्यो ओलंपिक को स्थगित किए जाने की मांग की है। बजरंग ने कहा है, ‘ओलंपिक से पहले हमें कोरोना वायरस से लड़ना होगा, यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है और यह 2-3 महीने तक जारी रहता है तो ओलंपिक को स्थगित करना पूरी तरह से सही रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ भारत की समस्या नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है, जिससे पहले निपटने की जरूरत है।’

https://twitter.com/BajrangPunia?ref_src=twsrc%5Etfw

खेल मंत्री ने की किरन रिजिजू की तारीफ

बजरंग के इस सराहनीय कदम की ना सिर्फ हरियाणा सरकार ने तारीफ की है बल्कि केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने भी उनकी प्रशंसा की है। किरन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा है, ‘एक प्रशंसनीय कार्य’। सोशल मीडिया पर आम लोग भी बजरंग पूनिया की खूब तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया रेलवे में अधिकारी के रूप में विशेष ड्यूटी (ओएसडी) पर तैनात हैं।

https://twitter.com/AbhishekSingRss/status/1242098178372976640?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/MukeshM87490527/status/1242098102074474498?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो