
कैलगेरी। भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हार का सामना करना पड़ा।
36वीं रैंक के खिलाड़ी कश्यप को फाइनल मुकाबले में 126वीं रैंक के चीनी खिलाड़ी ली शी फेंग ने शिकस्त दी।
छठी वरीयता प्राप्त कश्यप को इस मुकाबले में 22-20, 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। चीनी खिलाड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे 16 मिनट में अपने नाम किया।
कनाडा ओपन के फाइनल में पहुंचे पी कश्यप , चीनी खिलाड़ी फेंस से होगी खिताबी जंग
मैच के बाद कश्यप ने ट्वीट में कहा, "कनाडा ओपन में रजत। फाइनल में अच्छी भिड़ंत हुई। मेरे लिए यह सप्ताह अच्छा रहा। मैंने अच्छी बैडमिंटन खेली।"
इससे पूर्व छठी वरीयता प्राप्त पी कश्यप ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथी सीड चीनी ताइपे के वांग जू वेई को 14-21, 21-17, 21-18 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट 32 साल के कश्यप अब इसके बाद यूएस ओपन सुपर 300 इवेंट में हिस्सा लेंगे।
Published on:
08 Jul 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
