नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2023 03:55:50 pm
Siddharth Rai
भारत के तीन प्रमुख महिला वुशू खिलाड़ियों को चीन ने अपने यहां आने की इजाज़त नहीं दी। ये तीनों खिलाड़ी न्येमान वांग्सू, ओनिल तेगा और मेपुंग लाम्गु अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। ये एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए चीन के हांगझाऊ जाने वाली थीं।
Asian games 2023: चीन के हांगझाऊ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच खबर आई है कि अरुणाचल प्रदेश के तीन भारतीय वुशु खिलाड़ियों को चीन ने अपने यहां आने की इजाज़त नहीं दी है। इस मामले को हांगझोउ एशियाई खेलों की आयोजन समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने चीनी सरकार के साथ मामला उठाया है। इन खिलाड़ियों ने एशियाड के लिए क्वालिफाई किया है।