2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018 WRESTLING: राहुल अवारे ने जीता गोल्ड, बबीता ने सिल्वर और किरन के नाम रहा ब्रॉन्ज मेडल

CWG 2018 में कुश्ती में भारत के राहुल अवारे ने जीता गोल्ड मेडल, बबीता कुमारी ने सिल्वर और किरन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

3 min read
Google source verification
RAHUL AWARE

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ खेलों में आज कुश्ती के मुकाबले होने हैं और भारत के दो पहलवानो ने भारत की झोली में मेडल डाल दिए हैं। राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता, वहीं दंगल गर्ल बबीता फोगट ने महिलाओं के 53 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता। भारत की महिला पहलवान किरन ने भी कुश्ती की 76 किलोग्राम की फ्रीस्टाइल प्रतिस्पर्धा में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।


राहुल के मैच का हाल
पहले ही मिनट में ही राहुल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कनाडा के पहलवान स्टीवन ताकाहाशी को पटककर दो अंक हासिल किए। हालांकि, अगले ही पल राहुल को संभलने का मौका नहीं देते हुए कनाडा के पहलवान ने पूरा पलटते हुए चार अंक ले लिए। इसके बाद राहुल ने भी ताकाहाशी पर दबाव बनाया और उन्हें रोल करते हुए छह अंक ले लिए थे। कनाडा के पहलवान ने भी हार नहीं मानी और राहुल को अच्छी टक्कर देते हुए दो अंक लिए और 6-6 से बराबरी कर ली। राहुल ने भी अपनी तकनीक को अपनाते हुए एक बार फिर ताकाहाशी को पकड़ा और फिर रोल करते हुए तीन और अंक हासिल करते हुए 9-6 से बढ़त ले ली। यहां राहुल को दर्द की समस्या हुई, लेकिन इसे नजरअंदाज करते हुए उन्होंने वापसी की और दो अंक और हासिल किए। मुकाबले की समाप्ति के लिए कुछ सेकेंड रह गए थे और एक बार फिर राहुल ने ताकाहाशी पर शिकंजा कस 15-6 से जीत हासिल कर भारत की झोली में 13वां स्वर्ण पदक डाल दिया।


राहुल का यह पहला कामनवेल्थ गेम्स था
राहुल अवारे ने कुश्ती में गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ खेलों का पहला गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कनाडा के पहलवान स्टीवन ताकाहाशी को 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में 3-1 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया। अवारे ने अपने पहले कामनवेल्थ गेम्स में ही गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने अपने पहले दो बाउट में बिना एक भी पॉइंट दिए इंग्लैंड के जॉर्ज रम्न और ऑस्ट्रेलिया के थॉमस को हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद बिलाल को 12-8 से हराया था। अवारे 2011 मेलबर्न कामनवेल्थ चैंपियनशिप के 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीत चुकें हैं।

CWG 2018 में कुश्ती का पहला मेडल बबीता ने दिलाया
भारत की महिला कुश्ती पहलवान बबीता कुमारी ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किलोग्राम स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया। बबीता को इस स्पर्धा के फाइनल में कनाडा की डियाना वीकर ने 5-2 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। बबीता फाइनल मुकाबले में डियाना की तकनीक के आगे कमजोर नजर आईं। डियाना ने पहले ही भारतीय पहलवान पर दबाव बनाते हुए एक अंक हासिल किया। इसके बाद बबीता ने डियाना पर अपनी पकड़ बनाते हुए दो अंक बटोरे, लेकिन यहां जजों ने डियाना को भी दो अंक दिए और उन्होंने फिर 3-2 से बढ़त बना ली है। बबीता ने मौका हासिल करते हुए बबीता के पैर पकड़ उन्हें पलटने की कोशिश की, लेकिन यहां डियाना ने दांव मारते हुए बबीता को ही पलटकर दो और अंक हासिल किए और अंत में 5-2 से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया और बबीता को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


किरन ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय महिला पहलवान किरन ने शानदार प्रदर्शन कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। किरन ने महिलाओं की 76 किलोग्राम स्पर्धा के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में मॉरिशस की कातुओस्किया परिधावेन को 10-0 से मात दी। किरन ने पहले ही परिधावेन पर शिकंजा कसते हुए 6-0 से बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद, उन्होंने मॉरिशस की पहलवान को नीचे पटकर पलटते हुए दो अंक और हासिल किए। किरन ने तकनीक में लगातार अंक हासिल किए और परिधावेन को संभलने का भी मौका नहीं दिया और अंत में 10-0 से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीत लिया।