
Formula One Grand Prix: रेडबुल के चालक मैक्स वर्रस्टाप्पन ने लगातार चौथी बार फॉर्मूला वन ग्रांपी रेस में वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। वर्रस्टाप्पन ने लास वेगास ग्रांप्री में पांचवां स्थान हासिल करने के साथ ही यह उपलिब्ध हासिल की। इस रेस में मर्सिडीज के जॉर्ज रसेल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। रेडबुल को लगातार चौथी बार चैंपियनशिप जिताने के लिए वर्रस्टाप्पन को मैक्लॉरेन के लैंडो नॉरिस से आगे निकलने की जरूरत थी और नीदरलैंड्स के स्टार चालक ऐसा करने में सफल रहे।
फॉर्मूला वन इतिहास में वर्रस्टाप्पन छठे ऐसे ड्राइवर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार चार उससे अधिक बार वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप जीती है। इस सूची में वर्रस्टाप्पन से आगे एलियन पार्स्ट, सबेस्टियन वेटेल, लुइस हेमिल्टन, माइकल शूमाकर और जुआन मेनुअल फांगियो हैं। शूमाकर और हेमिल्टन ने रिकॉर्ड सात-सात बार यह चैंपियनशिप जीती है।
इस साल सिर्फ 8 रेस जीत पाए
27 साल के वर्रस्टाप्पन ने पिछले साल 19 रेस जीतकर धमाल मचाया था। इस सीजन भी उन्होंने शानदार शुरुआत की थी लेकिन जून के बाद वे उस लय को कायम नहीं रख पाए। उन्होंने अब तक आठ रेस जीती हैं, जो 2020 के बाद से उनकी एक सीजन में सबसे कम जीत है।
मर्सिडीज के लुईस हेमिल्टन ने 2022 के बाद पहली बार पोडियम फिनिश किया। उन्होंने 10वें स्थान से रेस शुरू की थी और अंत में दूसरा स्थान हासिल किया।
Published on:
25 Nov 2024 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
