
पेरिस ओलंपिक 2024 स्वर्ण पदक विजेता और अमेरिका के शीर्ष गोल्फर स्कॉटी शेफलर ने लगातार तीसरी बार पीजीए टूर प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज टाइगर वुड्स की बराबरी की, जिन्हें लगातार तीन बार साल का सर्वश्रेष्ठ गोल्फर चुना गया था।
शेफलर को प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए 91 फीसदी वोट मिले। वुड्स को 2005 से 2007 तक लगातार तीन बार प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था। स्कॉटी ने इस साल रिकॉर्ड सात खिताब जीते, उन्होंने इस मामले में भी वुड्स की बराबरी की। वुड्स ने 2007 सीजन में सात खिताब जीते थे।
Published on:
12 Dec 2024 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
