
मुंबई।इंडियन सुपर लीग ( Indian Super League ) के तहत बीती रात खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में एफसी गोवा ( FC Goa ) ने मुंबई सिटी एफसी ( Mumbai City FC ) को 4-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही एफसी गोवा ने अंक तालिका में पहला स्थान भी प्राप्त कर लिया है।
मुंबई सिटी एफसी की यह घर में लगातार दूसरी हार है। टीम ने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से दो में उसने जीत दर्ज की है। टीम कुछ चार अंकों के साथ पाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है।
वहीं बात अगर गोवा एफसी की करें तो टीम ने अब तक भी मैच नहीं हारा है। टीम ने चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से दो में उसने जीत दर्ज की है तो वहीं दो मैच ड्रॉ रहे। टीम कुछ आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है।
एफसी गोवा (4) Vs मुंबई सिटी एफसी (2)
एफसी गोवाः
पहला गोल- लैनी रोड्रिगेज (27वां मिनट)
दूसरा गोल- फेरेन कोरोमिनास (45वां मिनट)
तीसरा गोल- ह्यूगो बाउमोस (59वां मिनट)
चौथा गोल- कार्लोस पेना (89वां मिनट)
मुंबई सिटी एफसीः
पहला गोल- सार्थक गोलुई (49वां मिनट)
दूसरा गोल- शोविक चक्रवर्ती (55वां मिनट)
Published on:
08 Nov 2019 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
