24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई रणनीति पर काम कर रहीं हैं मनिका,भारतीय टीम से इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

दिल्ली की 22 साल की इस खिलाड़ी ने गोल्ड कोस्ट में विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज तीन बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंगापुर की फेंग तियावेई को दो बार हराया था। वह इस टूर्नमेंट में चार पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी है।

2 min read
Google source verification
Manika Batra

नई रणनीति पर काम कर रहीं हैं मनिका,भारतीय टीम से इस बार भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

नई दिल्ली । एशियाई खेलों से पहले स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा कुछ नए रणनीतियों पर काम कर रही हैं। मनिका का मानना है कि उनका बैक हैंड खेल पर प्रतिद्वंद्वियों के लिए खतरा नहीं रह गया है। अपनी फिटनेस में सुधार के लिए भी मनिका बहुत मेहनत कर रही हैं, क्योंकि कहीं न कहीं इस क्रम में वह थोड़ी पीछे हैं।

पहला स्वर्ण किया था अपने नाम
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हो रहे 18वें एशियाई खेलों से पहले भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी एक शिविर में हिस्सा लेंगे।राष्ट्रमंडल खेलों की स्टार खिलाड़ी मनिका ने कहा, "मैं कई चीजों में बदलाव करना चाहती हूं, जो मेरे प्रतिद्वंद्वियों को परेशान और हैरान कर देगा। मैं इस पर काम कर रही हूं।" भारतीय महिला टीम का नेतृत्व करते हुए मनिका ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीता था।

फिटनेस पर कर रहीं हैं मेहनत
महिला एकल में उन्होंने स्वर्ण और महिला युगल वर्ग में रजत पदक जीता था। इसके अलावा, मनिका ने मिश्रित युगल वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।मनिका ने कहा, "मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रही हूं। मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना पड़ता है, क्योंकि यहां कहीं न कहीं मैं कमजोर पड़ रही हूं। मुझे एशियाई खेलों में अपने प्रतिस्पर्धियों को अच्छी टक्कर देनी है और इसमें फिटनेस की भूमिका अहम होगी। मुझे और भी फुर्ति हासिल करनी है।"राष्ट्रमंडल खेलों में मनिका की सफलता में उनके बैकहैंड खेल ने अहम भूमिका निभाई थी, क्योंकि इसके दम पर उन्होंने वर्ल्ड नम्बर-4 तियानवेई फेंग को टक्कर दी थी।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास
अपने खेल की रणनीति में बदलाव के पीछे का कारण बताते हुए मनिका ने कहा, "अगर आप एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तुलना करते हैं, तो दोनों बेहद अलग हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में चीन का कोई खिलाड़ी नहीं था।"मनिका ने कहा, "इसलिए, मुझे लगता है कि हमारे लिए यह काफी मुश्किल होगा। हालांकि, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें जीतना है।"अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के दूसरे संस्करण का खिताब मनिका की टीम दबंग स्मैशर्स ने जीता है।

युवा खिलाड़ियों को मिली मदद
ऐसे में उनके करियर में यूटीटी की भूमिका के बारे में मनिका ने कहा, "इस लीग ने मेरे साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों की भी मदद की है। हम यहां उच्च स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं और फिर प्रो-टूर पर जाते हैं। ऐसे में सभी चीजें सहज हो रही हैं।"मनिका ने कहा कि यूटीटी के जरिए युवा खिलाड़ियों को भी उबरने में मदद मिल रही है। उन्हें विश्व भर के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने और अभ्यास करने का अनुभव मिलता है।