
लाबुआन : छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ( Mary Kom) ने रविवार को इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में तिरंगा लहराया। इस भारतीय बॉक्सर (Indian boxer ) ने 23वें प्रेसिडेंट कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट के 51 किग्रा भारवर्ग में एकतरफा मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक्स को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
पुरुष वर्ग में भी भारत को मिले दो स्वर्ण
प्रेसिडेंट कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में भी भारत को दो स्वर्ण मिला। भारत के नीरज स्वामी ने 49 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में फिलीपींस के एस मकादो जूनियर को 4-1 मात दी तो वहीं 52 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में भारत के बॉक्सर अनंत प्रह्लाद ने भी अफगानिस्तान के एस रहमानी को 5-0 से मात दी।
मैरी कॉम ने इंडिया ओपन में भी जीता था स्वर्ण
ओलिंपिक कांस्य पदकधारी 36 साल की मैरीकॉम ने मई में इंडिया ओपन में भी स्वर्ण पदक जीता था। इसके बाद लेकिन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन पर अपना ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से उन्होंने मई में ही हुए एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था। मैरीकॉम ने इस टूर्नामेंट में विश्व कप की तैयारी के सिलसिले में भाग लिया था, ताकि 21 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप से पहले वह कुछ बाउट खेल कर लय में आ सकें।
Updated on:
28 Jul 2019 09:58 pm
Published on:
28 Jul 2019 08:01 pm

बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
