29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मेघना का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह

मेघना जक्काम्पुडी ( Meghana Jakkampudi ) ने मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव कपिला के साथ मिलकर रूस के माक्सिम माकलोव और एकातेरिना रियाजांसेवा को हराया

less than 1 minute read
Google source verification
Meghana Jakkampudi

नई दिल्ली।रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तरफ से मेघना जक्काम्पुडी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। मेघना ने वुमेंस डबल और मिक्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मेघना ने मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव कपिला के साथ खेलते हुए रूस के माक्सिम माकलोव और एकातेरिना रियाजांसेवा को 19 मिनट में 21-3, 21-12 से हराया। सेमीफाइनल में मेघना और ध्रुव की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टिन बेनडास्को की जोड़ी से होगा।

इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन : पीवी सिंधु का विजयी क्रम जारी, ओकुहारा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची

मेघना ने महिला युगल में भी पूर्विशा एम राम के साथ खेलते हुए रूस की विक्टोरिया कोजीरेवा और मारिया शुखोवा की जोड़ी को 21-19, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। टॉप सीड भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में जापान की मिकी काशिहारा और मियुकी काटो की जोड़ी से भिड़ेगी।

बैडमिंटन : कनाडा ओपन BWF टूर सुपर 100 की शुरूआत, भारतीय खिलाड़ियों से रहेंगी उम्मीदें

महिला एकल वर्ग में रितुपर्णा दास को टॉप सीड स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर के हाथों 10-21, 21-16, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल में भी सिरील वर्मा को अमेरिका के आयरिश वांग के खिलाफ 11-21, 27-29 से शिकस्त खानी पड़ी।