
नई दिल्ली।रूस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तरफ से मेघना जक्काम्पुडी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। मेघना ने वुमेंस डबल और मिक्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मेघना ने मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ध्रुव कपिला के साथ खेलते हुए रूस के माक्सिम माकलोव और एकातेरिना रियाजांसेवा को 19 मिनट में 21-3, 21-12 से हराया। सेमीफाइनल में मेघना और ध्रुव की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया के अदनान मौलाना और मिशेल क्रिस्टिन बेनडास्को की जोड़ी से होगा।
मेघना ने महिला युगल में भी पूर्विशा एम राम के साथ खेलते हुए रूस की विक्टोरिया कोजीरेवा और मारिया शुखोवा की जोड़ी को 21-19, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रखा। टॉप सीड भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में जापान की मिकी काशिहारा और मियुकी काटो की जोड़ी से भिड़ेगी।
महिला एकल वर्ग में रितुपर्णा दास को टॉप सीड स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमौर के हाथों 10-21, 21-16, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल में भी सिरील वर्मा को अमेरिका के आयरिश वांग के खिलाफ 11-21, 27-29 से शिकस्त खानी पड़ी।
Updated on:
20 Jul 2019 07:51 am
Published on:
20 Jul 2019 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
