scriptWorld Chess Championship Final का रोमांच बढ़ा, गुकेश और डिंग लिरेन के बीच लगातार चौथी बाजी ड्रॉ | world chess championship d gukesh and ding liren draw their fourth consecutive game | Patrika News
अन्य खेल

World Chess Championship Final का रोमांच बढ़ा, गुकेश और डिंग लिरेन के बीच लगातार चौथी बाजी ड्रॉ

World Chess Championship का Final अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गय है। पहला गेम डिंग लिरेन ने जीता तो तीसरा गुकेश ने जीता, जबकि चार गेम ड्रा रहे। अब दोनों के बीच आठ गेम और खेले जाने हैं। 

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 09:02 am

lokesh verma

World Chess Championship Final: भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने मंगलवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल की 7वीं बाजी ड्रॉ खेली, जिससे दोनों समान अंक के साथ बराबरी पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह लगातार चौथी बाजी ड्रॉ रही। दोनों खिलाड़ियों के सात दौर के बाद समान 3.5 अंक हैं और अब भी चैंपियनशिप जीतने से चार अंक दूर हैं। 
World Chess Championship Final में खेले जाने वाली 14 बाजी में से जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक जुटा लेगा वह चैंपियन बनेगा। चीन के 32 साल के लिरेन ने पहला गेम जीता था। जबकि 18 साल के गुकेश ने तीसरा गेम अपने नाम किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बाजी भी ड्रॉ रही थी।

Hindi News / Sports / Other Sports / World Chess Championship Final का रोमांच बढ़ा, गुकेश और डिंग लिरेन के बीच लगातार चौथी बाजी ड्रॉ

ट्रेंडिंग वीडियो