scriptWorld Chess Championship Final: गुकेश की खराब शुरुआत, पहले मुकाबले में डिंग लिरेन ने दी मात | world chess championship final Ding Liren beat D Gukesh in first match | Patrika News
अन्य खेल

World Chess Championship Final: गुकेश की खराब शुरुआत, पहले मुकाबले में डिंग लिरेन ने दी मात

World Chess Championship Final: सिंगापुर में भारत के ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच विश्व चैंपियनशिप बनने की भिड़ंत जारी है। पहले मुकाबले में गुकेश डिंग लिरेन ने मात दी है।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 10:13 am

lokesh verma

World Chess Championship Final: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बाजी के बीच में गैर जरूरी ढंग से जटिल बनाना भारी पड़ा, जिससे चीन के मौजूदा चैम्पियन डिंग लिरेन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में सोमवार को उन्हें हरा दिया। विश्व चैंपियन के सबसे युवा चैलेंजर 18 वर्ष के गुकेश ने शुरुआत में ही राजा के आगे वाले प्यादे को दो घर चलकर गलती कर दी। इस तरह की चाल आक्रामक तेवर जताती है और लिरेन ने इसका जवाब ‘फ्रेंच डिफेंस’ से दिया। गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के खिलाफ पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी।

42 चालों में दर्ज की जीत

गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था लेकिन आठ चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरुआत की अपनी दिक्कत से वह उबर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके 42 चालों में जीत दर्ज की।

Hindi News / Sports / Other Sports / World Chess Championship Final: गुकेश की खराब शुरुआत, पहले मुकाबले में डिंग लिरेन ने दी मात

ट्रेंडिंग वीडियो