अन्य खेल

पिता चाहते थे दर्जी बने लेकिन बन गया क्रिकेटर

उत्तरप्रदेश के लखनऊ के रहने वाले जिशान अंसारी को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में बतौर लेग ब्रेक स्पिनर शामिल किया गया है

less than 1 minute read
Dec 24, 2015
Zeeshan ansari

नई दिल्ली। अगले साल 27 जनवरी, 2016 से बांग्लादेश में शुरू हो रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक ऐसे खिलाड़ी का चयन हुआ जिसकी कहानी बहुत ही रोचक है।

अंडर 19 टीम बतौर लेग ब्रेक स्पिनर शामिल किये गये जिशान अंसारी अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्वकप का सदस्य है। लेकिन आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ के रहने वाले जिशान के पिता नहीं चाहते थे कि उनके बेटे क्रिकेट खेले। वे अपने बेटे को अपने पुश्तैनी दर्जी के काम में ही लगाना चाहते थे।

जिशान अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर हाल ही में अंडर 19 टीम में बतौर लेग ब्रेक स्पिनर जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होनें पिछले 5 अंडर-19 मुकाबलों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ 11 विकेट हासिल किए हैं।

खुद जिशान के पिता ने एक समाचार पत्र को बताया कि वो चाहते थे कि उनका बेटा भी टेलरिंग का काम करे। लेकिन जिशान का मन क्रिकेट में लगता था। जीशान ने क्रिकेटर बनने के लिए कड़ी मेहनत की और उनके पिता का मानना है कि अब उन्हें लगता है कि वो स्टार क्रिकेटर बनेगा और विराट-रैना की तरह देश का नाम रोशन करेगा।

अगले साल शुरू होने वाले अंडर-19 विश्वकप के लिए टीम की कमान ईशान किशन को दी गई है। जो की खुद टीम इंडिया के कप्तान एम एस धोनी के राज्य झारखंड से ही आते हैं।

अंडर-19 टीम: ईशान किशन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान, अमनदीप खरे, अनमोलप्रीत सिंह, अरमान जफर, रिकी भुई, मयंक डागर, जीशान अंसारी, महिपाल लोमरर, आवेश खान, शुभम मवी, खलील अहमद, राहुल बाथम।

Published on:
24 Dec 2015 08:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर