9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिमिनल जस्टिस से लेकर छिछोरे तक, JioHotstar पर फ्री में देख सकते हैं ये सीरीज और मूवी

JioHotstar Movie and Series: JioCinema और Disney+Hotstar अब एक साथ मर्ज हो गए हैं। अब बिना सब्सक्रिप्शन के Disney, HBO, Peacock और Paramount जैसी दिग्गज स्टूडियो की टॉप-क्लास फिल्में और वेब सीरीज एक ही प्लेटफॉर्म पर देख सकते है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Nisha Bharti

Feb 15, 2025

JioHotstar Movie and Series

JioHotstar Movie and Series

JioHotstarMovie and Series: रिलायंस के जियोस्टार ने नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया है, जो देश के दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+Hotstar को एक साथ लाता है। इस प्लेटफॉर्म पर Disney, NBCUniversal (Peacock), Warner Bros, Discovery (HBO) और Paramount जैसी दिग्गज कंपनियों की बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि अब आप कई टॉप-रेटेड फिल्में और वेब सीरीज बिना किसी सब्सक्रिप्शन (JioHotstar Movie and Series) के देख सकते हैं।

छिछोरे (Chhichhore)

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म कॉलेज लाइफ की यादें ताजा कर देती है। इसमें दोस्ती, संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद खूबसूरती से पेश की गई है।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के सपोर्ट में उतरी ये एक्ट्रेस, भड़के लोगों ने कहा- ”घटिया औरत तुझे तो कोई फर्क पड़ेगा नहीं”

12वीं फेल (12th Fail)

विक्रम मेसी की यह फिल्म उन लोगों की कहानी है, जो अपने सपनों को पाने के लिए संघर्ष करते हैं। एक UPSC उम्मीदवार की जर्नी को दर्शाने वाली यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Chhava के ‘संभाजी’ कैसे बने विक्की कौशल? दी इतनी कुर्बानियां

द फ्रीलांसर (The Freelancer)

मोहित रैना की यह वेब सीरीज एक इंटेंस रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। हाई-ऑक्टेन एक्शन और सस्पेंस से भरी इस कहानी को देखना एक शानदार अनुभव हो सकता है।

साराभाई VS साराभाई (Sarabhai Vs Sarabhai)

इस क्लासिक कॉमेडी सीरीज को देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। माया और मनीष की मजेदार नोकझोंक आपको फिर से पुराने दिनों की याद दिलाएगी।

क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)

पंकज त्रिपाठी की यह वेब सीरीज उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो कोर्टरूम ड्रामा और क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं। कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी।

यह भी पढ़ें: Sahil Khan ने रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं उनकी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा?

कर्म युद्ध (Karm Yuddh)

यह सीरीज एक बड़े बिजनेस परिवार की राजनीति और संघर्ष को दिखाती है। इसमें सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।

स्पेशल ऑप्स (Special Ops)

के.के. मेनन की यह वेब सीरीज एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की कहानी है, जो आतंकवाद को रोकने के लिए एक गुप्त मिशन पर निकलता है। हाई-टेंशन सीन और इंटेलिजेंट प्लॉट इसे खास बनाते हैं।