
JioHotstar Movie and Series
JioHotstarMovie and Series: रिलायंस के जियोस्टार ने नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार लॉन्च किया है, जो देश के दो बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+Hotstar को एक साथ लाता है। इस प्लेटफॉर्म पर Disney, NBCUniversal (Peacock), Warner Bros, Discovery (HBO) और Paramount जैसी दिग्गज कंपनियों की बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि अब आप कई टॉप-रेटेड फिल्में और वेब सीरीज बिना किसी सब्सक्रिप्शन (JioHotstar Movie and Series) के देख सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म कॉलेज लाइफ की यादें ताजा कर देती है। इसमें दोस्ती, संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद खूबसूरती से पेश की गई है।
विक्रम मेसी की यह फिल्म उन लोगों की कहानी है, जो अपने सपनों को पाने के लिए संघर्ष करते हैं। एक UPSC उम्मीदवार की जर्नी को दर्शाने वाली यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
मोहित रैना की यह वेब सीरीज एक इंटेंस रेस्क्यू मिशन पर आधारित है। हाई-ऑक्टेन एक्शन और सस्पेंस से भरी इस कहानी को देखना एक शानदार अनुभव हो सकता है।
इस क्लासिक कॉमेडी सीरीज को देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। माया और मनीष की मजेदार नोकझोंक आपको फिर से पुराने दिनों की याद दिलाएगी।
पंकज त्रिपाठी की यह वेब सीरीज उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो कोर्टरूम ड्रामा और क्राइम थ्रिलर पसंद करते हैं। कहानी आपको अंत तक बांधे रखेगी।
यह सीरीज एक बड़े बिजनेस परिवार की राजनीति और संघर्ष को दिखाती है। इसमें सस्पेंस और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
के.के. मेनन की यह वेब सीरीज एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की कहानी है, जो आतंकवाद को रोकने के लिए एक गुप्त मिशन पर निकलता है। हाई-टेंशन सीन और इंटेलिजेंट प्लॉट इसे खास बनाते हैं।
Updated on:
15 Feb 2025 01:48 pm
Published on:
15 Feb 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
