scriptPakistan: PDM के तेवर से बौखलाए इमरान खान, कहा- मेरे अधीन काम करती है सेना | Pakistan: Imran Khan blown away by PDM's attitude, Said- Army works under me | Patrika News
पाकिस्तान

Pakistan: PDM के तेवर से बौखलाए इमरान खान, कहा- मेरे अधीन काम करती है सेना

HIGHLIGHTS

PDM नेताओं ने आम चुनावों में सेना के हस्तक्षेप का आरोप लगाया, जिसको लेकर एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में इमरान खान ( Imran Khan ) ने PDM के सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
इमरान खान ने कहा कि सेना एक सरकारी संस्था है जो उनके अधीन काम करती है।

नई दिल्लीDec 19, 2020 / 06:28 pm

Anil Kumar

imran_khan.jpg

Pakistan: Imran Khan blown away by PDM’s attitude, Said- Army works under me

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी घमासान तेज है और विपक्षी दलों के तेवर से प्रधानमंत्री इमरान खान बौखला गए हैं। 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (Pakistan Democratic Movement, PDM) के आरोपों के बाद इमरान खान ने एक बड़ा बयान दिया है कि सेना मेरे अधीन काम करती है।

PDM नेताओं ने आम चुनावों में सेना के हस्तक्षेप का आरोप लगाया, जिसके बाद इमरान खान ने कहा कि सेना एक सरकारी संस्था है जो उनके अधीन काम करती है। बीते सितंबर महीने में 11 विपक्षी दलों ने मिलकर PDM का गठन किया था और लगातार इमरान खान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। PDM बड़ी-बड़ी रैलियां आयोजित कर इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में जुटा है।

Pakistan: मरियम नवाज समेत PDM के कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज, विपक्ष ने इमरान सरकार को दिया अल्टीमेटम

PDM के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि 2018 में हुए आम चुनाव में धांधली हुई है और सेना ने दखल कर इमरान खान को एक कठपुतली प्रधानमंत्री बनाया है। बता दें कि पाकिस्तान की सत्ता में सेना का दखल लंबे समय से राजनीति में रहा है और कई वर्षों तक सेना ने शासन भी किया है। हालांकि सेना ने हमेशा सियासत में दखलअंदाजी से इनकार किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6mlk

PDM ने जारी किया घोषणापत्र

आपको बता दें कि इमरान सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर विपक्ष ने लाहौर में रैली के बाद से एक घोषणापत्र जारी किया है। ‘लाहौर घोषणापत्र’ में सोमवार को विपक्ष ने हस्ताक्षर किए थे। इस घोषणापत्र में कहा गया है कि 2018 के चुनाव में सेना ने जनादेश को प्रभावित किया है और देश में एक ‘अक्षम’ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाकर बैठा दिया। साथ ही आगे यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के पास वास्तविक अधिकार नहीं है और वह सेना की कठपुतली बने हुए हैं।

Pakistan: PM Imran Khan के 7 सहयोगियों के पास दोहरी नागरिकता, विपक्ष ने खड़े किए सवाल

शुक्रवार को पीएम इमरान खान ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में PDM के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की सेना एक सरकारी संस्था है जो मुल्‍क के प्रधानमंत्री के अधीन ही काम करती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y6mkg

Home / world / Pakistan / Pakistan: PDM के तेवर से बौखलाए इमरान खान, कहा- मेरे अधीन काम करती है सेना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो