जयपुरPublished: May 16, 2023 12:50:34 pm
Tanay Mishra
Imran Khan Situation: पाकिस्तान में इस समय इमरान खान हर तरफ चर्चा में बने हुए हैं। देश के सुप्रीम कोर्ट से तो उन्हें रिहाई के रूप में राहत मिल गई है, पर अभी भी उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। देश की सेना अभी भी इमरान के खिलाफ है। ऐसे में सेना का शिकंजा उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जब से छिनी है, तभी से उनकी मुश्किलें भी शुरू हो गई। प्रधानमंत्री की कुर्सी छिनने के बाद से ही इमरान ने देश के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ और सेना के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इससे सेना भी पूरी तरह उनके खिलाफ हो गई। पाकिस्तान में सेना से खिलाफत करना किसी के लिए सही नहीं रहा। कुछ दिन पहले जिस तरफ इमरान को गिरफ्तार करके ले जाया गया था, वो मंज़र दुनियाभर में लोगों ने देखा। हालांकि इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया जहाँ उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उन्हें रिहा कर दिया गया। तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाते हुए और अल कादिर ट्रस्ट मामले में 2 हफ्ते की अग्रिम जमानत देते हुए उन्हें राहत दी। पर सेना की तरफ से इमरान को अभी तक राहत नहीं मिली है।