पाली/सुमेरपुर/शिवगंज | पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सुमेरपुर बाइपास पर शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे जातरुओं से भरे ट्रैक्टर से एक ट्रेलर टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर सवार चार जातरुओं की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा शामिल है। जबकि 15 जने घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब से 25 से अधिक जातरू सवार थे। हादसे के बाद पाली व सिरोही के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। घायलों का उपचार सुमेरपुर, सिरोही, पालडी, शिवगंज के अस्पतालों में जारी है।
फोरलेन पर सामने से आया ट्रेलर
पुलिस ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जातरू सवार होकर बनास कांठा गुजरात से रामदेवरा जा रहे थे। हाइवे पर सुबह हादसा होने के कारण रात में फोरलेन पर वन-वे किया हुआ था। रात के अंधेरे में पालड़ी के निकट बाइपास पर सामने से गलत साइड से सामने से एक ट्रेलर आया और ट्रैक्टर से टकरा गया। ट्रॉली में सवार सभी जातरू उलछ कर सड़क पर जा गिरे। चार जातरुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रॉली में सवार 15 जने घायल हो गए। हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर सिरोही कलक्टर भंवरलाल, पाली एसपी गगनदीप सिंगला, जिला कलक्टर पाली नमित मेहता, सिरोही एसपी ममता गुप्ता, सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, थानाप्रभारी सुमेरपुर रामेश्वर भाटी, शिवगंज थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा मौके पर पहुंचे। मौके पर ढाबा, होटलों पर काम करने वालों व ग्रामीणों की मदद से घायलों को सुमेरपुर, शिवगंज व पालड़ी अस्पताल लाया गया है। शव पाली जिले के सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है।
एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा
पाली जिले में जातरुओं का यह एक सप्ताह में दूसरा हादसा है। इससे पहले 14 अगस्त की रात को रोहट थाना क्षेत्र के बांडाई के निकट एक ट्रेलर ने पांच जातरुओं को कुचल दिया था।