
VIDEO : पहले वाहन मालिकों की करता रैकी, फिर वाहन चुराता, आरोपी गिरफ्तार, चोरी की आठ बाइक बरामद
पाली/जैतारण। जिले के जैतारण थाना पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना प्रभारी सहदेव चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल के सहयोग से जैतारण शहर में मुनियों की बाड़ी निवासी रामकिशोर उर्फ मोटू (21 ) वर्ष पुत्र बगदाराम माली से गहनता से पूछताछ की तो कई वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी ने जैतारण क्षेत्र में कई वारदातें कबूली। आरोपित के कब्जे से अलग-अलग क्षेत्र से चोरी की 8 मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की। पुलिस आरोपित से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।
वाहन मालिकों की रैकी करता, फिर वाहन चुराता
जैतारण में सरकारी अस्पिताल, गीता भवन कॉलोनी, भाटियों का बास, नोबल स्कूल के सामने निमाज रोड, अन्नपूर्णा कॉलोनी सहित शहर के भीड़भाड़ इलाकों में रैकी कर वाहन चुराता था। कई वाहन सुनसान जगह से भी पार किए। वह वाहन मालिक पर निगरानी रखता था। मौका पाकर मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल ले जाता था। जैतारण पुलिस थाने की यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है।
Published on:
09 Jul 2021 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
