
EId-ul-juha : अकीदत से मनाया कुर्बानी का पर्व, गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई
पाली।Bakr-Eid was celebrated in pali : कुर्बानी का पर्व ईदुल जुहा [ Eidul juha ] सोमवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जा रही है। शहर के ईदगाह के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अता कर अमन-चैन की दुआ की। वहीं मुस्लिम माहौल्लों में रौनक देखने को मिली। सुरक्षा को लेकर मुस्लिम माहौल में पुलिसकर्मी तैनात थे।
मौलाना दानिश कफील ने बड़ी मस्जिद स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अता कराई। नमाज के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम भाई शामिल हुए। नमाज के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी। इस दौरान मौलाना दानिश का साफा व माला पहनाकर अधिकारियों ने सम्मान किया। इस मौके पर जिला कलक्टर दिनेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर विरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल यादव, एसडीएम रोहिताषसिंह तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। वहीं शहर के मुस्लिम मौहल्लों में सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान तैनात रहे।
मुस्लिम माहौल्लों में दिखी रौनक
ईद को लेकर शहर के प्यारा चौक, जाकिर हुसैन मार्ग, नवलखा रोड, खरादियों का मौहल्ला, चुड़ीघर मौहल्ला, नाड़ी मौहल्ला, हैदर कॉलोनी, जंगीवाड़ा, कालू कॉलोनी, मस्तान बाबा सहित शहर के विभिन्न मुस्लिम मौहल्लों में रौनक देखने को मिली।
यहां हुई नमाज
शहर के मस्तान बाबा स्थित ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की मुख्य नमाज अता करवाई गई। इसी तरह इन्द्रा कॉलोनी ईदगाह, नया गांव ईदगाह में सुबह आठ बजे, नाडी मोहल्ला बड़ी मस्जिद में सुबह 7.50 बजे, नाडी मोहल्ला छोटी मस्जिद में सुबह 8.10 बजे, प्यारा चौक जामा मस्जिद में सुबह 8.15 बजे, मंडिया रोड तेली कॉलोनी मस्जिद व मुस्लिम मुसाफिर खाना मस्जिद में सुबह 7.50 बजे ईदुल जुहा की नमाज अदा करवाई गई।
Published on:
12 Aug 2019 10:53 am

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
