7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pali: मरीजों के सामने भिड़े दो चिकित्सक, एक दूसरे को मारे थप्पड़; जानें क्या है पूरा मामला

Pali News: घटना के समय उनके बीच-बचाव में आई एक गार्ड के हाथ पर लगी। वहां मरीजों के साथ अन्य चिकित्सक व कार्मिक पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification

पाली

image

Alfiya Khan

Nov 17, 2024

पाली। बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मातृ-शिशु विभाग में दो चिकित्सक मरीजों के सामने आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे। इसके बाद दोनों ने घटना को सामान्य बताते हुए ऐसा कुछ भी होने से इनकार कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों से समझाइश कर उनको भविष्य में समन्वय से कार्य करने को कहा।

मातृ-शिशु रोग विभाग की शिशु रोग विंग ओपीडी में शनिवार को डॉ. सुशील कुमार बाकोलिया व डॉ.परेश दवे मरीजों की जांच कर रहे थे। उनके बाद बच्चों का वजन करने की एक ही मशीन थी। जिसे बीच में रखने को लेकर विवाद हुआ तो डॉ. बाकोलिया ने सीट से उठकर डॉ. दवे के थप्पड़ जड़ दिया।

इस पर डॉ. दवे ने भी उन पर हाथ उठाया। वहां दोनों चिकित्सक आपस में उलझ गए। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद किसी को कुछ समझ आता, उससे पहले चिकित्सक वापस दूर हट गए। घटना के समय उनके बीच-बचाव में आई एक गार्ड के हाथ पर लगी। वहां मरीजों के साथ अन्य चिकित्सक व कार्मिक पहुंचे और बीच-बचाव का प्रयास किया। घटना के बाद डॉ. दवे वहां से चले गए। वहीं डॉ. बाकोलिया मरीजों की जांच करने बैठ गए।

कैमरा नहीं कर रहा था काम

जब चिकित्सकों के बीच मारपीट हुई। उसके बाद का वीडियो वायरल हुआ। उस विंग में लगा सीसीटीवी कैमरे का वीडियो काम नहीं रहा था। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना के बाद का वीडियो बनाया। जिसमें चिकित्सक व अन्य बीच-बचाव करते नजर आ रहे है।

कोई मामला नहीं

हमारे विभाग में कोई मामला नहीं हुआ। यदि घटना होती तो मैं अस्पताल अधीक्षक से कहता। परिवार में दो बर्तन होते है तो बजते है।
-डॉ. सुशील कुमार बाकोलिया, सहायक आचार्य, मेडिकल कॉलेज, पाली

विवाद नहीं है

बच्चों के वजन की मशीन को बात हुई थी। वैसे कोई बड़ी घटना नहीं है। हमारे बीच में थोड़ी बोलचाल हुई थी। यह छोटा-मोटा मामला है।
-डॉ. परेश दवे, कनिष्ठ चिकित्सक, बांगड़ चिकित्सालय, पाली

चिकित्सकों में कहासुनी हुई

चिकित्सकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हमने दोनों चिकित्सकों को समझाइश की थी। दोनों चिकित्सक में कोई मनमुटाव नहीं है।
-डॉ. एचएम चौधरी, अधीक्षक, बांगड़ मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, पाली।

यह भी पढ़ें: SDM की एक कुर्सी के लिए दो RAS में जंग: भिड़ी दो महिला अफसर, फिर कलक्टर ने लिया ये फैसला