
प्रसूता को रोका, कांस्टेबल को किया लाइन हाजिर
पाली/नाना। जिले के नाना थाना क्षेत्र के भीमाना एरिया में एक प्रसूता को रोकने व उसके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर नाना पुलिस थाने के सिपाही को लाइन हाजिर [ Constable line spot ] कर दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय महिला पिंटू पत्नी मोनाराम गरासिया निवासी कोयलवाव को प्रसव पीड़ा होने के साथ ब्लड प्रवाह के चलते परिजन उपचार के लिए टेक्सी में लेकर रवाना हुए। भीमाना में पुलिस कर्मी सुरेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मियो में जीप रुकवाई और प्रसूता के पति व और साथी से मारपीट की।
इससे दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद मामला बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत [ MLA Pushpendra Singh Ranawat ] तक पहुंचा। विधायक राणावत की शिकायत के बाद नाना थानाधिकारी भंवरलाल माली ने बताया कि कांस्टेबल सुरेश को मौखिक आदेश पर पुलिस लाइन भिजवा दिया है। फिलहाल मामले की जांच सीओ सुमेरपुर कर रहे हैं।
Published on:
26 Mar 2020 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
