
पाली. हैदर कॉलोनी में रविवार को झूलते विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट होने से कपड़ों की गांठों से भरे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे और चार दमकल वाहनों के जरिए आग पर काबू पाया गया। बांडी नदी से हैदर कॉलोनी जाने वाले मार्ग से रविवार को कपड़ों की गांठों से भरा एक ट्रक निकल रहा था। इस दौरान झूलते विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। इसकी चिंगारी ट्रक में भरी कपड़ों की गांठों पर गिर गई। इससे ट्रक में आग लग गई। आग से काफी गांठे जल गई।
पुलिस ने फटकारे डंडे
आसमान में धुआं उठता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ऐसे में दमकल वाहन को ले जाने में दमकलकर्मियों को दिक्कत हो रही थी। इस पर बस स्टैंड चौकी प्रभारी रामलाल सैन ने डंडा फटकार कर लोगों को दूर किया।
Published on:
15 May 2017 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
