
जंगल में बदमाशों को ढूंढती पुलिस।
पाली
पुलिस पर फायरिंग कर निमाज व बर में नाकाबंदी तोड़ ब्यावर की तरफ भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तथा उनके कब्जे से एक कार, जीप व हथियार बरामद किए। मामले में फरार हुए अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि मादक पदार्थों जोधपुर में सप्लाई कर वापस ब्यावर की तरफ बदमाश जा रहे थे। पुलिस की नाकाबंदी देख पकड़ जाने के डर से बर में पहले हवाई फायर किए। पुलिसकर्मी नहीं हटे तो उन पर भी फायर किया। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं।
जानकारी के अनुसार एक कार व पिकअप जोधपुर की तरफ से तेज गति से आ रही थी। निमाज के निकट पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश नाकाबंदी तोड़ फरार हो गए। निमाज पुलिस की सूचना पर बर पुलिस ने बर के निकट हाइवे पर नाकाबंदी की। जिस पर बदमाशों ने पहले हवाई फायर किए फिर भी पुलिसकर्मी नहीं हटे तो एक हेड कांस्टेबल पर फायर किया। गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी। यहां से भी नाकाबंदी तोड़ बदमाश ब्यावर की तरफ भागे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश बर के कुछ आगे सडक़ किनारे दोनों गाडिय़ा खड़ी कर जंगल में भाग गए। पुलिस भी उनके पीछे जंगल में भागी ओर तीन बदमाशों को पकड़ लिया तथा कार व पिकअप जीप जब्त की। पुलिस को दोनों वाहनों में हथियार मिले। पिकअप जीप खाली मिली। आशंका जताई जा रही कि पकड़े गए युवक डोडा-पोस्त, अफीम तस्करी से जुड़े हुए है जो जोधपुर में माल की सप्लाई देकर आ रहे थे। ओर पकड़े जाने के डर से नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया।
एक युवक ने खुद को गोली मारने का किया प्रयास
मामले में पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। एक युवक ने रिवॉल्वर अपनी ही कनपटी पर लगा दी ओर पकडऩे पर खुद को गोली मारने की पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी। जिस पर एक पुलिसकर्मी ने अपना डंडा उसके हाथ पर फेंका ओर रिवाल्वर गिरा दिया। बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।
Published on:
17 Jul 2018 01:48 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
