29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्द्र की मेहर : यहां आधा घंटे झमाझम, बहे परनाले

-बारिश से किसानों व आमजन के चेहरे पर लौट आई रौनक

less than 1 minute read
Google source verification

पाली

image

Suresh Hemnani

Jul 22, 2021

इन्द्र की मेहर : यहां आधा घंटे झमाझम, बहे परनाले

इन्द्र की मेहर : यहां आधा घंटे झमाझम, बहे परनाले

पाली/बगड़ी नगर। जिले के बगड़ी कस्बे में गुरुवार अलसुबह हुई मूसलाधार बरसात से किसानों व आमजन के चेहरे पर रौनक लौट आई। सुबह जब कस्बेवासियों की नींद खुली तो झमाझम बरसात मधुर संगीत सुना रही थी। करीब आधे घंटे तक झमाझम मेघ बरसे।

इस मुसलाधार बरसात ने पानी ही पानी कर दिया। कस्बे की सडक़ों पर नदी की तरह जल प्रवाहित हो रहा था। बरसात के कारण सूखे की मार झेल रहे किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उमस व गर्मी से बेहाल लोगों ने भी राहत की सांस ली। इस बरसात से फसलों पर काफी अच्छा असर पड़ेगा। इन दिनों किसान तिल, बाजरा, ज्वार, ग्वार, मेहंदी आदि फसलों की बुवाई व रोपाई की गई है। उनके लिए यह बरसात अमृत के समान है।

सोजत में रिमझिम बारिश
सोजत। नगर में अलसुबह आसमान में काले घने बादल उमड़ आए। रिमझिम बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद दिनभर बादल बनते बिगडते रहे। दिन में तेज धूप व उमस का सिलसिला जारी रहा।