
VIDEO : श्रद्धालुओं ने केसरिया कंवर के दरबार में लगाई धोक, मेले में उमड़ा जनसैलाब
पाली/मांडा। जिले के शेखावास गांव के बेरा गुणेश सागर स्थित केसरिया कंवर मंदिर [ Kesariya Kanwar Temple ] पर सोमवार को मेला भरा। मेले में उमड़े श्रद्धालुओं ने केसरिया कंवर के दरबार में धोक लगाकर शीश नवाया। मंदिर व्यवस्थापक भैराराम सीरवी ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर रविवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें गायकों ने एक से बढकऱ एक प्रस्तुतियां दी।
मेले में सोमवार सुबह महाआरती के बाद महिलाओं ने नृत्य किया। हाट बाजार में खरीदारी की। पुजारी पूनाराम सीरवी केसाराम सीरवी ने बताया कि मेले में सूरत निवासी प्रवासियों की गेर आकर्षण का केन्द्र रही। आई माता शिक्षण संस्थान शेखावास की गेर ने भी शानदार नृत्य किया।
शेखावास गांव के हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि शेखावास व मांडा ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र सिंह कुंपावत, कालूराम सीरवी सहित अतिथियों का स्वागत किया गया। मंदिर के भोपाजी पेमाराम सीरवी, जबर सिंह के सानिध्य में ध्वजा एवं कलश बंधावना किया गया। इस मौके पूर्व सरपंच रामलाल सीरवी, मंगलाराम सीरवी, चुन्नीलाल सीरवी, भैराराम सीरवी, अमराराम हाम्बड़, मोहनलाल सीरवी आदि मौजूद थे।
Published on:
03 Feb 2020 08:59 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
