
पाली. महाराणा प्रताप के ननिहाल पाली की जूनी कचहरी को महाराणा प्रताप की जन्म स्थली माना जाता है। यहां राणा की अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित करने के लिए अब शहर का हर व्यक्ति अपना सहयोग देने के लिए आगे आ रहा है। इसकी शुरुआत पत्रिका के अभियान से हुई थी और अब पूरा शहर राणा के मान से पाली को रोशन करने के लिए अपनी आहुति देने को आतुर है। इसी के तहत 16 जून को यहां इतिहास रचा जाएगा। जब जूनी कचहरी में राणा की अश्वारूढ़ प्रतिमा महाराणा प्रताप जन्म स्थली विकास समिति व 36 कौम के साथ समाजों व संगठनों के सहयोग से स्थापित की जाएगी।
यहां प्रतिमा स्थापित करने के लिए सोमवार को रोटरी क्लब पाली के अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, सचिव दिनेश मेहता, अर्जुन मेहता ने संस्था की ओर से 21 हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक नगर परिषद् सभापति महेन्द्र बोहरा की उपस्थिति में समिति के संयोजक उगमराज सांड, सचिव चम्पालाल सिसोदिया, उपाध्यक्ष अनोपसिंह चौहान, सदस्य गौतम यति, रितेश छाजेड़, नियम एवं उपनियम समिति अध्यक्ष मनीष जैन, पार्षद जितेन्द्र व्यास, अधिशासी अभियंता केपी व्यास, दिनेश दवे को सौंपा।
पार्षद भी करेंगे सहयोग
प्रतिमा की स्थापना के लिए नगर परिषद पार्षदों की ओर से स्वैच्छा से एक माह का भत्ता देने की पहल की गई है। इसके तहत पार्षद मनीष जैन, प्रकाश चौहान, जितेन्द्र व्यास, अनवर भाटी, सहवृत पार्षद जय जसवानी ने राशि समिति सचिव चम्पालाल सिसोदिया को सौंपी। पाली वैश्य महासभा के अशोक तलेसरा व नीलम बंसल ने सभा में सर्वसम्मति निर्णय लेकर प्रतिमा के लिए 21 हजार रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की।
पीपा दीक्षित क्षत्रिय समाज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
सोजतरोड. सोजतरोड के निकट सियाट गांव में पीपा दीक्षित क्षत्रिय समाज के आश्रम में नवनिर्मित पांच कमरे व एक हॉल का सोमवार सुबह सैकड़ों समाजबंधुओं की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में समाज के 65 भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर के के समाजसेवी पदमसिंह गोयल, ओसिया समाज अध्यक्ष आज्ञाराम सोलंकी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुम्बई, गुजरात, चैन्नई, जोधपुर, पाली जिले के कई गांवों से समाजबंधु पहुंचे। कार्यक्रम में मंच संचालन कुलदीप राठौड़ ने किया।
Published on:
08 May 2018 12:46 pm

बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
