
Pali Weather Update: पाली जिले में बरसात का दौर लगातार दूसरे दिन जारी रहा। शहर में सुबह से ही काली घटाएं छाई रही। जिन्होंने दोपहर में पानी बरसाया। वहीं जिले के अन्य गांवों व कस्बों में भी बरसात का दौर चला। मौसम सुहावना हो गया। नदी-नालों में पानी की आवक हुई। जिले के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज रात आठ बजे 37.70 फीट (2774.40 एमसीएफटी) पर पहुंच गया। जवाई के सहायक सेई बांध में भी पानी की आवक लगातार जारी है। बांध का गेज सुबह 5.10 मीटर (683.94 एमसीएफटी) दर्ज किया गया। सेई बांध में पिछले 24 घंटे में सुबह आठ बजे तक 97 एमसीएफटी पानी की आवक हुई। जबकि जवाई बांध में 32.83 एमसीएफटी पानी डायवर्ट किया गया। पाली तहसील में शाम पांच बजे तक गुजरे 34 घंटे में पौने चार इंच बरसात दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल गया। जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान क्षेत्र पर रहा। एक नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है। मौसम तंत्र के कारण पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन यानी 8 सितंबर तक मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम केन्द्र की ओर से पाली, जालोर और सिरोही जिलों में तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। पाली में गुरुवार को भारी बरसात और उसके बाद मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट है। वहीं जालोर में गुरुवार से तीन दिन भारी बरसात हो सकती है। सिरोही जिले में भी तीन दिन भारी बरसात की संभावना है।
पाली तहसील में शाम पांच बजे तक पिछले 34 घंटे में सबसे अधिक 87 एमएम बरसात हुई।
वहीं रानी में - 7
मारवाड़ जंक्शन में - 50
सुमेरपुर में - 18
देसूरी में - 39
बाली में - 36
सोजत में - 27
रोहट में - 21
रायपुर में - 44
व जैतारण तहसील में - 23 एमएम बरसात दर्ज की गई।
Updated on:
24 Oct 2024 08:16 pm
Published on:
05 Sept 2024 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
